मिचेल मार्श की तूफानी बैटिंग से दिल्ली की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीजन के प्लेऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए रॉयल्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।

दिल्ली की टीम ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से मैच जीत लिया। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। मार्श ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 89 रनों की पारी खेली। दुर्भाग्य से वह अपना शतक नहीं बना पाए।

डेविड वॉर्नर ने आराम से खेलते हुए मार्श को ज्यादा स्ट्राइक दी और रन बनाते चले गए। वह अंत तक टिककर खेले और अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बेहतरीन जीत दर्ज करने का मौका मिला। दिल्ली की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।

(आज मार्श और वॉर्नर)

(वॉर्नर और मार्श गेम चेंजर रहे हैं)

(सैमसन को भी मिचेल मार्श जैसी पारी खेलते हुए देखना चाहता हूँ)

(मिचेल मार्श स्टार खिलाड़ी हैं)

(मिचेल मार्श की शानदार पारी)

(बहुत बढ़िया खेले मिचेल मार्श)

(क्लासिक खिलाड़ी की क्वालिटी पारी)

(अब आईपीएल देखने वाले जानते हैं कि मिचेल मार्श कौन हैं)

(मिचेल मार्श का नाम याद रखना..बढ़िया खेले, क्या ऑल राउंड पारी थी)

Quick Links

App download animated image Get the free App now