"वानखेड़े में पहला मैच खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं हम"- आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज का बड़ा बयान

इस सीजन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं खलील (Photo Credit: IPL)
इस सीजन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं खलील (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज रात को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत होगी। बैंगलोर ने पांच में से तीन मैच जीते हैं तो वहीं दिल्ली ने चार में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। इस सीजन दिल्ली की टीम वानखेड़े में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। इस मैच से पहले दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) काफी उत्सुक हैं। RCB के खिलाफ मैच से पहले खलील ने कहा,

वानखेड़े स्टेडियम में गेंद स्विंग होती है और इसी कारण हम वहां खेलने का इंतजार कर रहे हैं। हम उत्सुक हैं और उम्मीद है कि हम परिस्थितियों का अच्छे से इस्तेमाल करते हुए गेंद को स्विंग कराएंगे और विकेट हासिल करेंगे। आरसीबी अच्छी टीम है और उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है। हमारे लिए एक कड़ा चैलेंज होने वाला है।

इस सीजन दिल्ली के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं खलील

IPL 2022 की नीलामी में दिल्ली ने खलील को खरीदने के लिए पूरा जोर लगाया था। उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से कड़ी टक्कर भी देखने को मिली थी और दिल्ली ने 50 लाख बेस प्राइस वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 5.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। खलील ने इस सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन करके कीमत को सही साबित करने की कोशिश की है।

खलील ने इस सीजन खेले तीन मैचों में सात विकेट लिए हैं और अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीजन 25 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। खास तौर से खलील ने 7.16 की इकॉनमी के साथ काफी प्रभावित किया है। पिछले सीजन में खलील को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से केवल सात ही मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे। पिछले सीजन खलील की इकॉनमी 8.11 की रही थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now