IPL 2023 - सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ कागजों पर शेर है...पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
सनराइजर्स हैदराबाद को एक और मुकाबले में हार मिली
सनराइजर्स हैदराबाद को एक और मुकाबले में हार मिली

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ कागजों की शेर है और खिलाड़ी वैसा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं जिसकी उम्मीद थी।

आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेटों से हरा दिया। एकाना स्टेडियम में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। जवाब में लखनऊ ने 16 ओवर में ही पांच विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया और सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी तक इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है और वो लगातार हार रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ कागजों पर मजबूत दिख रही है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ऑक्शन के बाद काफी चर्चा की जा रही थी लेकिन उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "ये काफी लो-स्कोरिंग मुकाबला था और आखिर में पूरी तरह से एकतरफा मुकाबला साबित हुआ। हैदराबाद को दो मैचों में दो हार मिल चुकी है। टीम कागजों पर तो मजबूत दिख रही है लेकिन क्या सिर्फ कागजों के शेर हैं ?"

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी टीम की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा "हमने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। 150-160 का स्कोर हासिल करने का हमारा टार्गेट था लेकिन इतने ज्यादा विकेट गंवा दिए कि मोमेंटम मिल ही नहीं पाया।अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ है और वो लगातार जीत रहे हैं लेकिन हमारे पास उन्हें हराने का मौका रहेगा।"

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन उनका परफॉर्मेंस अभी तक वैसा नहीं रहा है। खासकर बल्लेबाजों ने निराश किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now