IPL 2023, CSK vs MI: 49वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

चेन्नई अपने घर में मुकाबला खेलेगी
चेन्नई अपने घर में मुकाबला खेलेगी

IPL 2023 में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई इंडियंस ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। लीग में चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए चेन्नई से हिसाब बराबर करना चाहेगी। हालांकि चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला होने के कारण यह काम आसान नहीं होगा।

पिछले दो मैचों में मुंबई ने 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है और बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। चेन्नई को इस बारे में सोचना होगा। हालांकि सुपर किंग्स के बल्लेबाज भी धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों टीमों की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर रही है। ऐसे में गेंदबाजों का सपोर्ट होने पर बल्लेबाज अपना काम आसानी से कर पाएंगे। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

संभावित एकादश

Chennai Super Kings

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, महीश तीक्षणा, दीपक चाहर, मथिशा पथिराना, तुषार देशपांडे।

Mumbai Indians

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मढ़वाल।

पिच और मौसम की जानकारी

चेन्नई का मौसम गर्म रहेगा और दिन का मैच है इसलिए मैदान पर ओस की संभावना नहीं है। पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं। पहले खेलने वाली टीम को 170 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बारे में सोचना होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे इस मुकाबले का टॉस होगा। मैच की पहली गेंद 3 बजकर 30 मिनट पर डाली जाएगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा वेबसाईट और एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now