IPL 2023 - गुजरात टाइटंस की टीम CSK के खिलाफ इस वजह से हार गई...दीपक चाहर ने बताई बड़ी वजह

गुजरात टाइटंस को मिली हार (Photo - IPL)
गुजरात टाइटंस को मिली हार (Photo - IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने आईपीएल 2023 (IPL) के क्वालीफायर मुकाबले में अपनी टीम को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल मैच में जब क्राउड भी आपके खिलाफ हो तब 170 रनों के टार्गेट का पीछा करना किसी भी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।

दीपक चाहर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने शुभमन गिल का बड़ा विकेट निकाला जो इस सीजन काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। अगर गिल क्रीज पर टिके रहते तो गुजरात को जीत दिला देते।

गुजरात टाइटंस के लिए टार्गेट हासिल करना मुश्किल था - दीपक चाहर

दीपक चाहर के मुताबिक गुजरात टाइटंस के लिए ये टार्गेट इतना भी आसान नहीं था और सारा क्राउड सीएसके को सपोर्ट कर रहा था। उन्होंने मैच के बाद कहा,

सबकुछ ठीक चल रहा है और अब बस एक और मुकाबला बाकी है। हमने जब गुजरात के गेंदबाजों को देखा तो गेंद स्टिक हो रही थी और इसी वजह से हमने फुल लेंथ गेंद डालने का प्लान बनाया और ज्यादा कुछ प्रयोग नहीं किया। जब आप सेमीफाइनल मुकाबले में 170 रन चेज कर रहे हों और क्राउड भी आपके खिलाफ हो तो फिर टार्गेट का पीछा करना मुश्किल हो जाता है।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर मुकाबले में हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन ही बना पाई और सीएसके ने 15 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब चेन्नई की टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने से बस एक कदम दूर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now