IPL 2023 : KKR की पहले बल्लेबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने दिग्गज भारतीय गेंदबाज को किया शामिल

KKR के कप्तान नितीश राणा और DC के कप्तान डेविड वॉर्नर
KKR के कप्तान नितीश राणा और DC के कप्तान डेविड वॉर्नर

IPL 2023 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच दिल्ली में होना है। टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए नहीं पता कि क्या स्कोर होने जा रहा है। हम गेंद के साथ अनुशासित नहीं रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स में दो बदलाव हुए हैं। अभिषेक पोरेल की जगह इशांत शर्मा आये हैं और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की जगह फिल साल्ट को मौका मिला है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने दिल्ली में खेलने को लेकर कहा कि हम कोविड के कारण तीन साल बाद खेल रहे हैं। सब कुछ अब नया लग रहा। अगर हम एकजुट होकर खेले तो हराना मुश्किल होगा। कोलकाता ने अपनी टीम में चार बदलाव किये हैं। हालाँकि, राणा स्पष्ट रूप से नहीं बता पाए कि क्या बदलाव हुए हैं।

IPL 2023 के 28वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, लिटन दास, वेंकटेश अय्यर, मंदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

Quick Links

App download animated image Get the free App now