IPL 2023 : गुजरात टाइटंस की पहले बल्लेबाजी, राजस्थान रॉयल्स में खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी 

आज के मैच में दोनों टीमों के कप्तान
आज के मैच में दोनों टीमों के कप्तान

IPL 2023 के आज के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) से होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीम में जेसन होल्डर के स्थान पर ट्रेंट बोल्ट आये हैं, जो पिछला मुकाबला नहीं खेले थे।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि टॉस हारना अच्छा है, पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है। हमारे लिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम इसका (इम्पैक्ट खिलाड़ी) उपयोग कैसे करते हैं। हम इसका उपयोग केवल तभी करेंगे जब आवश्यक हो। मजबूरन एक बदलाव करना पड़ा है और आज विजय शंकर के स्थान पर अभिनव मनोहर को मौका मिला है। यह मेरा होम स्टेट है, बहुत प्यार है, हर कोई यहां आता है और हमारा समर्थन करता है।

IPL 2023 के 23वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Quick Links

App download animated image Get the free App now