IPL 2023 - एक और हार के बाद डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर उठे सवाल, पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

डेविड वॉर्नर को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
डेविड वॉर्नर को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में भी टीम को शिकस्त मिली और इसके बाद डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक के मुताबिक डेविड वॉर्नर ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि करना क्या चाहिए।

दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत है, जबकि दिल्ली की चार मैचों में लगातार चौथी हार है।

डेविड वॉर्नर का कप्तान के तौर पर टाइम अच्छा नहीं चल रहा है - मुरली कार्तिक

मुकाबले के बाद मुरली कार्तिक ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि वो क्या गलतियां कर रहे हैं। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा,

पहले तीन ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने काफी ज्यादा रन बनवा दिए और इसके बाद डेविड वॉर्नर ने ललित यादव को गेंदबाजी पर लगाया क्योंकि सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। जब उनसे गेंदबाजी अच्छी होने लगी तो फिर लगातार गेंदबाजी ललित ही करने लगे। ये सब तब होता है जब एक कप्तान के तौर पर आपका खुद का और टीम का टाइम अच्छा नहीं चल रहा होता है। मैं ज्यादा आलोचना तो डेविड वॉर्नर की नहीं करुंगा लेकिन इतना कहुंगा कि जिन गेंदबाजों का उन्होंने इस्तेमाल किया उन बॉलर्स को भी थोड़ा दिमाग से गेंदबाजी करना चाहिए था। कुछ गेंदबाजों ने ही ढंग से गेंदबाजी नहीं की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now