IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में ड्रोन लाइट शो लगाएगा चार चांद, देखें वायरल फोटो

IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो
IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) की शुरुआत होने में सिर्फ एक दिन का समय बचा है। सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइंटस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस मैच से पहले स्टेडियम में सीजन के ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। यह ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार होने वाली है। इस सेरेमनी में जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ हस्तियां अपने परफॉरमेंस का जलवा बिखेरेंगी, तो वहीं ड्रोन लाइट शो इसमें चार चांद लगाने वाला है। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

ओपनिंग सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो

आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी को और भी ग्रैंड और भव्य बनाने के लिए इस बार ड्रोन लाइट शो करने की तैयारी की जा रही है। इस शो में ड्रोन के जरिए आईपीएल की ट्रॉफी को आसमान में चमकता हुआ दिखाया जाएगा। वहीं, इस सीजन पहला मैच खेलने वाली महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके और हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस का लोगो भी आसमान में ड्रोन के जरिए चमचमाता नजर आएगा। वहीं, अब सोशल मीडिया पर ड्रोन के जरिए होने वाले लाइट शो की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शुक्रवार (31 मार्च) को सीएसके बनाम जीटी मैच से ठीक पहले शाम 6 बजे से होगी। इस भव्य समारोह में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना और सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म करने वाले हैं। वहीं, कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ भी इस ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का पहला मैच हार्दिक पांड्या की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now