IPL 2023 : यशस्वी जायसवाल के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर सुरेश रैना की बड़ी प्रतिक्रिया, इस खास शख्स को दिया श्रेय 

यशस्वी जायवाल का सीजन शानदार गुजरा
यशस्वी जायवाल का सीजन शानदार गुजरा

घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचाकर आ रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने IPL 2023 में भी अपनी उसी लय को बरकार रखा और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए लीग स्टेज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे। जायसवाल के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर लीग में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय और आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट और हेड कोच कुमार संगकारा को युवा बल्लेबाज के जबरदस्त प्रदर्शन का श्रेय दिया है।

आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब बोला है। वह मौजूदा सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा और आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्‍होंने मौजूदा आईपीएल में 14 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 625 रन बनाए। उनकी औसत 48.08 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 163.61 का रहा। यशस्‍वी जायसवाल ने हाल ही में टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (13 गेंदों में अर्धशतक) जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

सुरेश रैना ने दिया कुमार संगकारा को यशस्वी जायसवाल के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने जायसवाल को लेकर कहा,

उनकी बल्लेबाजी में एक निश्चित शांति है। उनकी शारीरिक भाषा में एक अलग एनर्जी है, अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। इसके लिए मैं कुमार संगकारा को काफी श्रेय दूंगा जो उनके डगआउट में बैठे हैं। वह (जायसवाल) अलग तरह के खिलाड़ी हैं। वह दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। और जो भी खिलाड़ी इस फॉर्मेट में दबदबा बनाना चाहता है वह एक अलग स्तर पर पहुंच जाता है। उनके पास वे सभी गुण हैं।

यशस्वी जायसवाल की टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है और शायद इसी वजह से अब इस बल्लेबाज का सफर लीग स्टेज तक ही रहने की उम्मीद है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now