IPL 2023 : रियान पराग के राजस्थान रॉयल्स की टीम से ड्रॉप होने पर फैंस हुए खुश, ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

रियान पराग का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है
रियान पराग का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है

IPL 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले आरसीबी को बल्लेबाजी का मौका दिया है। उन्होंने टॉस के दौरान बताया कि वह शुरूआती XI में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे हैं और बाद में जरूरत पड़ी तो इम्पैक्ट प्लेयर के माध्यम से बदलाव कर लेंगे। हालाँकि, जब टीम की प्लेइंग XI का खुलासा हुआ तो उसमें युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) का नाम शामिल था, जिन्हें काफी समय से बाहर करने की मांग चल रही थी लेकिन फिर टीम उनके साथ बनी हुई थी।

पराग को इम्पैक्ट खिलाड़ियों में भी विकल्प के रूप में नहीं रखा गया है। इसका साफ़ मतलब है कि उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन भी काफी खराब था। पराग ने पांच मैचों में 13.50 की ख़राब औसत से सिर्फ 54 रन बनाये थे और पिछले मुकाबले में टीम की हार की वजह भी रहे थे। रियान पराग के ड्रॉप होने से फैंस काफी खुश नजर आये और जमकर प्रतिक्रियाएं दी।

रियान पराग के ड्रॉप होने को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

(रियान पराग को 11 में न देखकर काफी ख़ुशी हुई)

(घमंडी किंग रियान पराग ड्रॉप हो गए हैं)

(बहुत खुश हूं। रियान पराग प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं और इम्पैक्ट खिलाड़ियों की सूची में भी नहीं हैं, धन्यवाद राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन)

(रियान पराग के ड्रॉप होने के बाद आरआर फैंस)

(आज रियान पराग नहीं लेने के लिए राजस्थान रॉयल्स का शुक्रिया। कृपया अगले सीजन में उनसे छुटकारा पाएं।)

(हर्षल इम्पैक्ट प्लेयर में हैं लेकिन रियान पराग इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में भी नहीं हैं)

(रियान पराग आखिरकार टीम से बाहर हो गए, एटीट्यूड उन्हें महंगा पड़ेगा। विराट जैसा एटीट्यूड के लिए विराट जैसा खेलना चाहिए।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now