IPL 2023 के दौरान एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच विवाद की खबरों को लेकर वसीम अकरम ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Nitesh
जडेजा और धोनी को लेकर आया बयान (Photo - IPL)
जडेजा और धोनी को लेकर आया बयान (Photo - IPL)

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK) में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के बीच विवाद की खबरों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजकल घर में कोई भी कुछ भी बैठकर लिख देता है और वो सोशल मीडिया में वायरल हो जाता है।

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लीग स्टेज में मैच के बाद एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा को लेकर न्यूज वायरल हुआ था कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच सबकुछ सही नहीं है। हालांकि जब सीएसके ने आईपीएल 2023 का टाइटल जीता तब जडेजा ने उस जीत को एम एस धोनी को समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि ये जीत एम एस धोनी के लिए है। वहीं जडेजा ने जब चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाई थी तो उसके बाद एम एस धोनी ने उन्हें गले लगा लिया था।

एम एस धोनी ने जडेजा को पूरी तरह सपोर्ट किया है - वसीम अकरम

स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने अफवाह फैलाने वाले लोगों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा "सोशल मीडिया के आज के जमाने में कोई घर में बैठकर कोई न्यूज लिख देता है और ये वायरल हो जाता है। मुझे नहीं पता कि जडेजा कितने साल से सीएसके के लिए खेल रहे हैं। एम एस धोनी उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। वो कई सालों से जडेजा की कप्तानी कर रहे हैं तो ऐसे में जडेजा उनसे विवाद क्यों करेंगे ?"

वसीम अकरम ने आगे कहा "जितना मैं धोनी को जानता हूं, अगर उन्हें कोई प्रॉब्लम है तो फिर वो जडेजा से खुद बात करेंगे और चीजों को सुलझा लेंगे। जडेजा ने खुद ये स्वीकार किया कि उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के पीछे उनके कप्तान का सपोर्ट था। इसे कहते हैं आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना। इन दोनों की ही तारीफ होनी चाहिए।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now