IPL 2023 : "भारतीय टीम में खेलने के तैयार हैं" - पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज को लेकर आया बड़ा बयान 

जितेश शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है
जितेश शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है

IPL 2023 में कई युवा खिलाड़ी जोरदार खेल दिखा रहे हैं और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक नाम जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का भी है। पंजाब किंग्स (PBKS) में शामिल यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से चर्चा बटोर रहा है और टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जाफर के मुताबिक जितेश सुधार कर रहे हैं और भारतीय टीम में खेलने के लिए तैयार हैं।

जितेश शर्मा को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा था। पिछले और मौजूदा सीजन में इस खिलाड़ी ने मैदान में आते ही पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने का हुनर दिखाया है और अपनी टीम के लिए कई प्रभावशाली पारियां भी खेल चुके हैं। अब तक जितेश ने आईपीएल में 22 मैचों में लगभग 28 की औसत और 164.81 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाये हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 मई को खेले जाने मुकाबले की पूर्व संध्या पर वसीम जाफर ने कहा,

बेशक, पिछले साल भी उन्होंने (जितेश) अच्छा प्रदर्शन किया था। मुझे लगता है कि वह और भी बेहतर हो गए हैं, उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है, वह पहले से ही एक अच्छे विकेटकीपर हैं। मैं उन्हें विदर्भ के दिनों से जानता हूं, मैं उनके साथ खेला करता था।

जितेश भारतीय टीम में खेलने के लिए लगभग तैयार हैं - वसीम जाफर

हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जितेश शर्मा को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया था और उन्होंने मौके का पूरी तरफ से फायदा उठाया था। उन्होंने सिर्फ 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रनों की धुआंधार पारी खेली। वो आखिर तक नाबाद रहे।

वसीम जाफर के मुताबिक जितेश शर्मा काफी अच्छे से विकसित हो रहे हैं और उन्होंने गुणवत्ता वाले गेंदबाजों के खिलाफ भी अच्छा किया है। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच ने कहा,

उन्हें एक बल्लेबाज और फिनिशर के रूप में इतनी अच्छी तरह से विकसित होते हुए देखना अच्छा लगता है, क्योंकि उन्होंने नंबर 5, 6 यहां तक कि 7 पर भी बल्लेबाजी की है और टीम ने जो भी मांग की है उसने गुणवत्ता वाले गेंदबाजों और टीमों के खिलाफ परिणाम दिए हैं। मुझे लगता है कि वह भारतीय टीम में खेलने के लिए लगभग तैयार हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now