IPL 2023 - महिपाल लोमरोड़ अपनी स्टेट टीम के लिए भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं करते हैं...RCB के फैसले पर उठे सवाल

Nitesh
महिपाल लोमरोड़ बिना खाता खोले आउट हो गए (Photo - IPLT20)
महिपाल लोमरोड़ बिना खाता खोले आउट हो गए (Photo - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने महिपाल लोमरोड़ को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि लोमरोड़ अपनी स्टेट टीम के लिए भी तीसरे नंबर पर नहीं खेलते हैं और यहां पर उन्हें इस पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जब सीएसके के खिलाफ बड़े टार्गेट का पीछा करने उतरी तो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए महिपाल लोमरोड़ को भेजा गया लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। लोमरोड़ पांच गेंद का सामना करने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए।

महिपाल लोमरोड़ को तीसरे नंबर पर नहीं भेजना चाहिए - वसीम जाफर

अब आरसीबी की इस रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के मुताबिक लोमरोड़ को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला सही नहीं है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "महिपाल लोमरोड़ अपनी स्टेट टीम के लिए भी नंबर 3 पर नहीं खेलते हैं। ये उनके स्टैंडर्ड से काफी ऊंची चीज हो गई है। टीम को निश्चित तौर पर रजत पाटीदार की कमी खल रही है और इससे फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर काफी दबाव आ जा रहा है। अगर ये तीनों बल्लेबाज नहीं चलते हैं तो फिर टीम मुश्किल में आ जाती है।"

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 218 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now