IPL 2023 - "हर्षल पटेल ने जल्दबाजी कर दी, उन्हें थोड़ा टाइम लेना चाहिए था", मांकड़ आउट ना कर पाने को लेकर आया बयान

Nitesh
हर्षल पटेल की ये कोशिश नाकाम रही (Photo Credit - IPLT20)
हर्षल पटेल की ये कोशिश नाकाम रही (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हर्षल पटेल (Harshal Patel) के मांकड़ आउट करने की कोशिश को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर्षल पटेल ने गेंद को स्टंप पर मारने में जल्दबाजी दिखा दी और इसी वजह से वो चूक गए। जाफर के मुताबिक अगर हर्षल ने थोड़ा टाइम लिया होता तो उनसे ये गलती ना हुई होती।

दरअसल आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था और उनका एक ही विकेट बचा हुआ था। आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने चालाकी दिखाते हुए रवि बिश्नोई को मांकड़ के जरिए आउट करने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को विकेट पर नहीं लगा पाए। उस वक्त अगर वो गेंद को विकेट पर लगा देते तो फिर रवि बिश्नोई आउट हो जाते और आरसीबी जीत जाती क्योंकि लखनऊ का वो आखिरी विकेट ही था और बिश्नोई क्रीज से बाहर थे।

हर्षल पटेल से गलती ये हुई कि अपने बॉलिंग पर जाते वक्त वो विकेट पर नहीं मार पाए और चूक गए और जब वो आगे निकल गए और अपना गेंदबाजी का एक्शन पूरा कर लिया तब थ्रो के जरिए विकेट पर मारा लेकिन अंपायर ने इसे अमान्य करार दिया और फिर बाई के रूप में एक रन लेकर लखनऊ ने जीत हासिल कर ली।

हर्षल पटेल को थोड़ा टाइम लेना चाहिए था - वसीम जाफर

वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा "अगर हर्षल पटेल रन आउट करना चाहते थे तो फिर उन्हें अपना टाइम लेना चाहिए था। मेरे हिसाब से उन्होंने काफी जल्दबाजी कर दी। यहां तक कि आखिरी गेंद पर भी रवि बिश्नोई क्रीज से पहले निकल गए थे। हर्षल के पास एक और मौका था। ये नियमों के तहत है। इसमें गलती रवि बिश्नोई की थी। इसलिए मुझे लगा कि हर्षल ने जल्दबाजी कर दी।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now