IPL 2023 : CSK के खिलाफ अपनी टीम RR की जीत बाद ओबेद मैकॉय ने 'पुष्पा स्टाइल' में फैंस को कहा शुक्रिया, देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Rajasthan Royals Instagram
Photo Courtesy: Rajasthan Royals Instagram

आईपीएल (IPL 2023) 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) को 32 रनों से मात दी। इस सीजन में संजू सैमसन एंड कंपनी ने सीएसके को दूसरी बार चित किया है। वहीं, इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे। मैच के बाद RR टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय (Obed Mccoy) अनोखे अंदाज में फैंस का शुक्रिया करते नजर आये, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए RR ने यशस्वी जायसवाल (77 रन, 43 गेंद) और ध्रुव जुरेल (34 रन, 15 गेंद) की शानदार पारियों की मदद से 5 विकेट खोकर 202 रन बनाये। जवाबी पारी में सीएसके की टीम पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई।

चेन्नई के विरुद्ध इस सीजन में दूसरी जीत हासिल करने के बाद ओबेद मैकॉय काफी खुश नजर आये। मैच के बाद जब मैकॉय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ टीम बस में बैठे थे, तब बाहर भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। मैकॉय ने उन्हें टीम को सपोर्ट करने के लिए सबसे पहले अपने डोले दिखाए। इसके बाद वो पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप भी करते नजर आये।

RR ने मैकॉय के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

इन कारणों की वजह से हम जयपुर से प्यार करते हैं।

गौरलतब है कि 26 वर्षीय ओबेद मैकॉय आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और पिछले सीजन में उन्होंने सात मैचों में 11 विकेट झटके थे। उनके उम्दा प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिटेन कर लिया है, लेकिन इस सीजन अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now