DC vs RR: सैमसन के विकेट पर बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल; फील्ड अंपायर से भिड़े संजू, Watch Video

Neeraj
शाई होप ने बाउंड्री पर कैच पकड़ा और संजू सैमसन आउट के फैसले से नाराज दिखे (Screenshot: Jio Cinema)
शाई होप ने बाउंड्री पर कैच पकड़ा और संजू सैमसन आउट के फैसले से नाराज दिखे (Screenshot: Jio Cinema)

Sanju Samson controversial catch out video: आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने भी शानदार बल्लेबाजी की और लग रहा था कि अपनी टीम को मैच जिता देंगे।

हालाँकि, 16वें ओवर के दौरान सैमसन छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट खो बैठे। शाई होप ने बाउंड्री लाइन के पास उनका अद्भुत साथ लपका। हालाँकि, यह नहीं पता चल पा रहा था कि होप का पैर बाउंड्री लाइन को छू रहा था या नहीं, लेकिन आरआर के कप्तान को आउट दे दिया गया।

संजू सैमसन के कैच आउट को लेकर मैदान पर हुआ हंगामा

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी का 16वां ओवर मुकेश कुमार ने किया। चौथी गेंद पर सैमसन ने लॉन्ग-ऑन की तरफ हवाई फायर शॉट खेला, जहाँ शाई होप फील्डिंग पर थे। उन्होंने गेंद को बाउंड्री रोप के करीब लड़खड़ाते हुए लपका। ऑन-फील्ड अंपायर ने फैसला सुनाने से पहले थर्ड अंपायर की मदद मांगी। रीप्ले में देखने पर पूरी से यह साफ़ नहीं हो पाया कि होप के पैर रोप से छुए थे या नहीं। ऐसे मामलों में जब थर्ड अंपायर के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं होता तो फैसला बल्लेबाज के पक्ष में सुनाया जाता है, लेकिन सैमसन के मामले में उल्टा हुआ और उन्हें आउट करार दे दिया गया।

अंपायर के इस फैसले से राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के मेंबर्स काफी नाखुश दिखे। वहीं, मैदान पर सैमसन भी ऑन-फील्ड अंपायर से बातचीत करते दिखे। आखिर में सैमसन को निराश होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। उन्होंने 46 गेंदों में 86 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से करारी शिकस्त दी। अगर सैमसन आखिरी तक टिके होते तो शायद वह आसानी से अपनी टीम को जीत दिला देते। मौजूदा सीजन में राजस्थान की यह तीसरी हार है, जबकि डीसी छठी जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now