DC vs RR: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान पर जोरदार जीत, रोचक हो गई प्लेऑफ की रेस

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली की बेहतरीन जीत (Photo Courtesy: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली की बेहतरीन जीत (Photo Courtesy: BCCI)

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 56th Match: दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराकर सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 221/8 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर 201/8 का ही स्कोर बना पाई। इस जीत से डीसी अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, जबकि आरआर को आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पावरप्ले के दौरान ही गलत साबित होता नजर आया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और अभिषेक पोरेल के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस दौरान मैकगर्क ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और वह आईपीएल में 20 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। मैकगर्क का विकेट पांचवें ओवर में गिरा और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर में शाई होप (1) भी रन आउट हो गए।

अभिषेक पोरेल ने भी किया धमाका

यहाँ से अभिषेक पोरेल ने तेजी से बल्लेबाजी की और दिल्ली कैपिटल्स ने नौवें ओवर में 100 रनों का आंकड़ पार किया। पोरेल ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अक्षर पटेल (15) और कप्तान ऋषभ पंत (15) सस्ते में पवेलियन लौट गए। 13वें ओवर में 144 के स्कोर पर आउट होने से पहले पोरेल ने सात चौके और तीन छक्के की मदद से 36 गेंदों में 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। डेब्यू मैच खेल रहे गुलबदीन नैब के बल्ले से 19 रन आये।

आखिरी के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। 20वें ओवर में आउट होने से पहले स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। रसिख सलाम डार 3 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खास नहीं रही और यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में चलते बने। दूसरे ओपनर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया लेकिन बटलर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह 19 रन बनाकर छठे ओवर में 67 के स्कोर पर आउट हो गए। राजस्थान की टीम ने 11वें ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन 103 के स्कोर पर रियान पराग का विकेट गंवा दिया, जो 22 गेंदों में 27 रन बनाकर चलते बने।

संजू सैमसन के विकेट से पलटा मैच

हालाँकि, संजू सैमसन जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह शतक से चूक गए और एक विवादित कैच आउट के फैसले के कारण 46 गेंदों में 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी पारी में आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे। शुभम दुबे ने भी 12 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। वहीं, डेब्यूटांट डोनोवन फरेरा 1 और रविचंद्रन अश्विन 2 रन बनाकर आउट हो गए।

मामला आखिरी ओवर में गया, जिसमें राजस्थान को जीत के लिए 29 रन बनाने थे लेकिन मुकेश कुमार ने रोवमैन पॉवेल (13) को आउट करते हुए सिर्फ 8 रन ही दिए और अपनी टीम को मैच जिता दिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now