IPL 2024: गुजरात टाइटंस की मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक जीत, आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या का छक्का-चौका गया बेकार

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को 6 रनों से हराया। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 168/6 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने पूरे ओवर खेलकर 162/9 का स्कोर बनाया। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने के मूड में लग रहे थे लेकिन उनके आउट होते ही मुकाबला विपक्षी टीम के पक्ष में चला गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को रिद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने 31 रनों की शुरुआत दिलाई लेकिन साहा 19 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गए। गिल ने कुछ आकर्षक शॉट खेले और साई सुदर्शन के साथ मिलकर सातवें ओवर में स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। गिल को पीयूष चावला ने आउट किया और गुजरात टाइटंस के कप्तान 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आठवें ओवर में 64 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

यहाँ से साई सुदर्शन ने अज्मतुल्लाह ओमरज़ई के साथ 26 गेंदों में 40 रन जोड़े, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। ओमरज़ई ने 11 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। 17वें ओवर में गुजरात टाइटंस को दो बड़े झटके लगे। सुदर्शन 39 गेंदों में 45 और डेविड मिलर 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल तेवतिया ने 15 गेंदों में 22 रन बनाये और 161 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। विजय शंकर 6 और राशिद खान 4 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन और गेराल्ड कोट्ज़ी ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। पारी की चौथी ही गेंद पर इशान किशन खाता खोले बिना ही आउट हो गए। डेब्यूटांट नमन धीर ने कुछ शॉट खेले और 10 गेंदों में 20 रन बनाकर तीसरे ओवर में 30 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से रोहित शर्मा और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये डेवाल्ड ब्रेविस ने 55 गेंदों में 77 रन जोड़े, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। रोहित अर्धशतक से चूक गए और 29 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, ब्रेविस भी 46 रन बनाकर 16वें ओवर में 129 के स्कोर पर चलते बने।

टिम डेविड और तिलक वर्मा ने 11-11 रन बनाये। मामला आखिरी ओवर में गया, जिसमें 19 रन चाहिए थे। कप्तान हार्दिक पांड्या (11) ने पहली दो गेंदों में छक्का और चौका लगाकर 10 रन बना दिए लेकिन तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। अगली गेंद पर पीयूष चावला भी चलते बने। अंतिम दो गेंदों में सिर्फ 2 रन आये और मुकाबला गुजरात ने अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की तरफ से उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now