KKR vs LSG: "कैच कौन पकड़ेगा आज?" - रिंकू सिंह को प्लेइंग XI में जगह ना मिलने पर भड़के फैंस, जमकर आई प्रतिक्रियाएं

केकेआर ने रिंकू सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया है (PIC: BCCI)
केकेआर ने रिंकू सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया है (PIC: BCCI)

IPL 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालाँकि, कोलकाता की टीम ने एक चौंकाने वाला फैसला किया और रिंकू सिंह (Rinku) को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी है। श्रेयस ने बताया कि रिंकू बाद में शामिल होंगे लेकिन उनका नाम शुरूआती समय में ना होना थोड़ा हैरानी भरा रहा।

टॉस के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इसी वजह से रिंकू सिंह की जगह प्लेइंग XI में हर्षित राणा को मौका दिया है। बता दें कि हर्षित एक तेज गेंदबाज हैं।

रिंकू सिंह को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के साथ-साथ जबरदस्त फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है और उन्होंने कई बार इसका नजारा भी पेश किया है। ऐसे में रिंकू एक फील्डर के रूप में भी मैच का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं लेकिन केकेआर ने आज उनका नाम इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में डाल दिया और उन्हें गेंदबाजी के दौरान बेंच पर बैठना होगा।

प्लेइंग XI में रिंकू सिंह को शामिल ना किये जाने के फैसले को लेकर फैंस ने हैरानी जताई और ट्विटर पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की।

रिंकू सिंह को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(रिंकू सिंह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में। कैच कौन पकड़ेगा आज?)

(रिंकू सिंह एक शानदार फील्डर हैं। मुझे यकीन नहीं है कि वह प्लेइंग XI में क्यों नहीं है। हालांकि, वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आएंगे।)

(इसका क्या हुआ? रिंकू सिंह की फील्डिंग बहुत अच्छी है और उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्यों रखा गया है?)

(इम्पैक्ट के तौर पर रिंकू सही नहीं हैं... हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ फील्डर चाहते हैं। कृपया कोई भी कैच या बाउंड्री न चूकें।)

(क्या मैं जान सकता हूँ कि जब आप पहले गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपका सर्वश्रेष्ठ फील्डर (रिंकू) इम्पैक्ट सब में क्यों है?)

Quick Links

App download animated image Get the free App now