IPL 2024: गुजरात टाइटंस का प्रमुख तेज गेंदबाज बाहर, पंजाब किंग्स का टॉस जीतकर हैरानी भरा फैसला

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस

PBKS vs GT: आईपीएल 2024 का 37वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में है। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने फैसले को लेकर करन ने कहा कि तीसरी बार हमने इस पिच का इस्तेमाल किया, गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव बनाने और बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिए उत्साहित थे। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। हम जानते हैं कि अगर हम सही रणनीति और रणनीति के साथ खेलते हैं तो हम जीत सकते हैं। पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

वहीँ, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मैं पहले गेंदबाजी करता, ऐसा लगता है कि यह पिछले मैच की तरह ही विकेट है। हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण हो जाता है। गुजरात टाइटंस ने स्पेंसर जॉनसन को निगल की समस्या के कारण बाहर किया है और अज्मतुल्लाह ओमरज़ई आये हैं। वहीं, अभिनव मनोहर के स्थान पर आर साई किशोर को मौका मिला है।

आईपीएल 2024 के 37वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने अभी तक 7 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है, वहीं गुजरात टाइटंस को 7 मैचों में अभी तक 3 जीत मिली है। दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ अंक तालिका में ऊपर जाने का प्रयास करना चाहेंगी, ताकि प्लेऑफ की दौड़ में वह बने रहें।

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले हुए हैं और दोनों ने ही 2-2 में बाजी मारी है। वहीं इस सीजन इन दोनों के बीच 4 अप्रैल को अहमदाबाद में मुकाबला हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया था। आज वाले मैच में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now