IPL 2024 : SRH और CSK के बीच टॉप-2 की जंग, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स कर सकती हैं खेल खराब

CSK और SRH के बीच टॉप-2 में जाने की होड़ (Photo Credit - IPLT20)
CSK और SRH के बीच टॉप-2 में जाने की होड़ (Photo Credit - IPLT20)

CSK vs SRH Battle For Top 2 : आईपीएल प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद सनराइजर्स को एक प्वॉइंट मिला। इसके साथ ही 15 प्वॉइंट के साथ उन्होंने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ अगर सीएसके की टीम अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करती है तो फिर वो भी प्लेऑफ में चले जाएंगे। तब इन दोनों टीमों के बीच टॉप-2 की जंग होगी।

आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13 मैचों में 9 जीत के साथ पहले पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे, सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे और सीएसके की टीम चौथे नंबर पर है। पांचवें पोजिशन पर दिल्ली कैपिटल्स, छठे नंबर पर आरसीबी और सातवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है।

SRH को टॉप-2 में जगह बनाने के लिए करना होगा ये काम

सनराइजर्स हैदराबाद को अगर आईपीएल प्लेऑफ के टॉप-2 में जगह बनानी है तो फिर उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अगर वो पंजाब के खिलाफ मुकाबला हार गए तो फिर टॉप- 2 में फिनिश नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा ये भी दुआ करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना आखिरी लीग मैच केकेआर के खिलाफ हार जाए। अगर राजस्थान हार गई तो उनके 16 ही अंक रहेंगे और सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी मैच जीतकर 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रह सकती है।

CSK इस तरह टॉप-2 में बना सकती है जगह

चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे पहले आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इससे उनके 16 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। इसके बाद उन्हें दुआ करनी होगी कि पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दे और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को हरा दे। अगर ये सभी समीकरण सही हो जाते हैं तो फिर सीएसके 16 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश करेगी। हालांकि इसके लिए आरसीबी के खिलाफ उन्हें अपना मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा, ताकि उनका नेट रन रेट और भी बेहतर हो जाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now