किरोन पोलार्ड के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह ने भावुक होकर लिखा मैसेज

किरोन पोलार्ड अब टीम के बल्लेबाजी कोच होंगे
किरोन पोलार्ड अब टीम के बल्लेबाजी कोच होंगे

आईपीएल में आने के बाद मुंबई इंडियंस से ही खेलने वाले किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने संन्यास की घोषणा कर दी है और अब वह टीम के बैटिंग कोच के रूप में काम करेंगे। इस बीच पोलार्ड के साथ मुंबई इंडियंस में खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने दिल को छूने वाला मैसेज लिखा है।

इन्स्टाग्राम पर बुमराह ने पोलार्ड के लिए लिखा कि आपको हमारे साथ मैदान पर नहीं होने की आदत हो जाएगी, लेकिन मैं अभी भी नेट्स में हमारे मज़ाक का आनंद लूंगा। एक अविश्वसनीय करियर के लिए बधाई पोली और आपकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि पोलार्ड ने रिटायरमेंट के बारे में एक नोट लिखा और कहा कि मैं पिछले 13 सीजन से आईपीएल की सबसे बड़ी और सबसे सफल टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बेहद गर्व, सम्मानित और धन्य महसूस कर रहा हूं। इस शानदार टीम के लिए खेलना हमेशा से एक आकांक्षा थी और हालांकि मैं एक खिलाड़ी के रूप में आपको मिलने वाले आईपीएल की चर्चा को मिस करूंगा, मुझे यह जानकर सुकून मिलता है कि मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेला।

किरोन पोलार्ड ने आईपीएल में अपना करियर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू किया था और इस टीम में रहते हुए ही उन्होंने संन्यास ले लिया। उनसे पहले लसिथ मलिंगा ने भी ऐसा ही किया था। वह इस टीम के साथ रहते हुए ही रिटायर हो गए थे। पोलार्ड को अब कोचिंग की जिम्मेदारी मिली है। वह खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में गुर सिखाते हुए दिखाई देंगे।

पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को 6 करोड़ रूपये की राशि के साथ अपनी टीम में रखा था। हालांकि पोलार्ड का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था। मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ में नहीं पहुँच पाई थी। देखना होगा कि बैटिंग कोच के रूप में पोलार्ड का काम कैसा रहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now