IPL-PSL के बाद दो और बड़ी लीग के कार्यक्रम में होगा टकराव, कई स्टार खिलाड़ियों की बढ़ेगी चिंता

MLC और The Hundred के शेड्यूल में टकराव (Photo Courtesy: X)
MLC और The Hundred के कुछ मैचों का शेड्यूल टकरा सकता है (Photo Courtesy: X)

Clash of MLC and The Hundred schedule: मेजर लीग क्रिकेट क्रिकेट को पिछले साल अपने पहले संस्करण में फैंस का भरपूर प्यार मिला था। पहले सीजन में मिली भरपूर कामयाबी के बाद लीग के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण की शुरुआत 5 जुलाई से होने वाली है। वहीं, इसका फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। शेड्यूल के सामने आने के बाद एक बड़ी समस्या भी खड़ी हो गई है। दरअसल, एमएलसी और द हंड्रेड के कुछ मैचों का शेड्यूल आपस में टकरा रहा है।

MLC और The Hundred के शेड्यूल में टकराव

मेजर लीग क्रिकेट का खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाना है। वहीं इंग्लैंड की प्रतिष्ठित द हंड्रेड लीग की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है। ऐसे में 6 दिनों तक एमएलसी और द हंड्रेड के शेड्यूल में टकराव देखने को मिलेगा। मेंस हंड्रेड में कॉन्ट्रैक्ट के तहत 24 विदेशी खिलाड़ियों में से 12 को पहले ही एमएलसी में अनुबंधित या रिटेन के रूप में घोषित किया जा चुका है और 5 जुलाई को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले और कुछ अन्य खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। ऐसे में ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उस समय अमेरिका में रहेंगे, जब तक उनकी टीम एमएलसी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हो जाए। ऐसे में द हंड्रेड के शुरुआती मुकाबलों में कुछ विदेशी खिलाड़ी नदारद नजर आ सकते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार स्टीफन फ्लेमिंग उस वक्त द हंड्रेड को प्राथमिकता देंगे जो इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और एमएलसी में टेक्सास सुपर किंग्स के कोच हैं। वहीं, द हंड्रेड में उनकी टीम साउदर्न ब्रेव को यह आश्वासन मिला है कि वह 24 जुलाई को टीम के पहले मैच से पूर्व उनके साथ जुड़ जाएंगे।

कौन से विदेशी खिलाड़ी द हंड्रेड में देर से पहुंचेंगे, यह इस पर निर्भर करता कि कौन सी एमएलसी फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में पहुंचती है। हंड्रेड की कुछ टीमें जैसे साउदर्न ब्रेव को पहले मैच में किरोन पोलार्ड, अकील होसैन और फिन एलन की कमी महसूस हो सकती है।

हालांकि पहले हफ्ते के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने हंड्रेड टीमों के साथ जुड़ जाएंगे और फैंस का जमकर मनोरंजन करते नजर आएंगे। बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट के नॉकआउट मुकाबले 24 जुलाई से शुरू होंगे।

गौरतलब हो कि यह पहला मौका नहीं है, जब दो अलग लीगों के शेड्यूल में टकराव हो रहा हो। इससे पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है और हाल ही में रिपोर्ट्स आईं थी कि आईपीएल-पीएसएल के अगले संस्करण के शेड्यूल में भी टकराव देखने को मिल सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now