कोई भी खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलना ही नहीं चाहता था...मोहम्मद नबी का चौंकाने वाला खुलासा

मोहम्मद नबी ने एक बड़ा खुलासा किया है
मोहम्मद नबी ने एक बड़ा खुलासा किया है

आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद टीम (SRH) को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। नबी ने कहा है कि हाल के सालों में सनराइजर्स का माहौल इतना खराब हो गया था कि कोई भी टीम के लिए खेलना ही नहीं चाहता था। मोहम्मद नबी के मुताबिक कई गलत फैसले टीम मैनेजमेंट द्वारा लिए गए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। उस वक्त टीम में डेविड वॉर्नर और शिखर धवन जैसे दिग्गज क्रिकेटर थे। वॉर्नर टीम के कप्तान भी थे। हालांकि पिछले कुछ सीजन के दौरान इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया और टीम का परफॉर्मेंस भी वैसा नहीं रहा है।

नबी के मुताबिक टीम का माहौल काफी खराब हो गया था और कोई भी खेलना नहीं चाहता था। स्पोर्ट्सयारी से बातचीत के दौरान मोहम्मद नबी ने कहा,

जब हम 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद में आए और जिस तरह से हमने अगले तीन सालों तक खेला टीम कॉम्बिनेशन से लेकर परफॉर्मेंस तक सबकुछ सही था। लेकिन उसके बाद पिछले दो सालों में टीम को पता नहीं क्या हो गया और ये किसने और क्यों किया मुझे नहीं पता। टीम कॉम्बिनेशन से लेकर कोचिंग स्टाफ और टीम का माहौल तक सबकुछ चेंज हो गया।

मोहम्मद नबी ने स्टार प्लेयर्स को रिलीज करने पर उठाए सवाल

मोहम्मद नबी ने राशिद खान और डेविड वॉर्नर जैसे प्लेयर्स को बाहर करने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,

सनराइजर्स हैदराबाद जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी को टीम बनाने के बारे में सोचना चाहिए ना कि उसे तबाह करना चाहिए। उन्हें अचानक बड़े बदलाव करने की बजाय धीरे-धीरे टीम को बनाना चाहिए था। राशिद खान को उन्होंने जाने दिया जो पांच सालों तक टीम के ब्रांड रहे थे। ना केवल राशिद बल्कि अन्य बड़े खिलाड़ियों को भी उन्होंने रिलीज कर दिया। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो चाहते क्या थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now