ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी अपनी हरकतों पर हुआ शर्मिंदा, कप्तान ने भी दिया बड़ा बयान

Australia v Afghanistan - ICC Men
अभ्यास सत्र में वापस लौटे ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हाल ही में एक शराब संबंधित घटना की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले की जांच शुरू की। ग्लेन मैक्सवेल इस घटना के बाद शर्मिंदा नजर आये और एडिलेड में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कर्मचारी अभी भी मैक्सवेल के अस्पताल में भर्ती होने की जांच कर रहे हैं, लेकिन इस स्तर पर इंटीग्रिटी यूनिट के शामिल होने की कोई योजना नहीं है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल पर किसी प्रकार का कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कर्मचारी ग्लेन मैक्सवेल की चोट और मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित है।

एएपी के अनुसार मैक्सवेल ने उस कार्यक्रम में भाग लेने से पहले, जहां वह शराब पी रहे थे, गर्मी के दौरान उन्होंने गोल्फ का एक राउंड खेला था। शो के बाद ग्रीन रूम में वह बेहोशी की हालत में मिले और उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया और बाद में बिना भर्ती किए छोड़ दिया गया। मैक्सवेल ने तुरंत इस घटना की सूचना चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली को दी और उनके मैक्सवेल के मैनेजर ने हाई परफोर्मेंस के हेड बेन ओलिवर को प्रदान की।

इस घटना को लेकर मैक्सवेल के मैनेजर बेन टिपेट ने कहा कि, 'वह ठीक है हालांकि वह थोड़े बहुत शर्मिंदा है लेकिन अब सब ठीक है। मैक्सवेल ने जॉर्ज बेली से बातचीत की है और उन्होंने मैक्सवेल का हालचाल पूछा है।'

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी मैक्सवेल की इन हरकतों पर बड़ा बयान दिया है और कहा कि, 'हम सभी एडल्ट हैं और एडल्ट होने का एक हिस्सा यह है कि आप अपने निर्णय स्वयं लेते हैं। इस घटना के संदर्भ में मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ नहीं थे। वह एक निजी कार्यक्रम के लिए वहां गए थे इसलिए यह थोड़ा अलग था लेकिन बिल्कुल, आप जो भी निर्णय लेंगे वह आपको लेना होगा और इसके साथ सहज होना होगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now