BCCI ने भारत के टेस्ट खिलाड़ियों की मैच फीस को लेकर बनाई नई योजना, बोनस पर भी होगा बड़ा फैसला

India v Australia: Final - ICC Men
भारतीय टीम ने रांची टेस्ट को 5 विकेट से जीता और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हिस्सा ले रही है, जिसके चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंग्लैंड (England Cricket Team) ने पहला टेस्ट मैच जीता, तो टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए युवा खिलाड़ियों के दम पर अगले 3 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। रांची टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख रखता है हम उसे जरुर मौका देंगे। ऐसे में बीसीसीआई भी टेस्ट खेल रहे खिलाड़ियों के लिए एक नई योजना लेकर आ सकता है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेस्ट खिलाड़ियों की प्रति मैच फीस में बढ़ोतरी कर सकता है, साथ ही साल भर में जो खिलाड़ी सभी सीरीज का हिस्सा होगा उसे अलग से बोनस भी दिए जाने फैसला लिया जा सकता है। बीसीसीआई फ़िलहाल टेस्ट फॉर्मेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 15 लाख रुपए देता है, साथ ही 6 लाख प्रति एकदिवसीय मैच और 3 लाख प्रति टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की फीस प्रदान करता है। लेकिन अब केवल टेस्ट मैच की फीस को बढ़ाया जा सकता है यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है, ताकि युवा खिलाड़ियों की रुचि टेस्ट फॉर्मेट के प्रति बढ़े।

हाल ही में श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने से इन्कार कर दिया था, जिसके चलते उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हो पाया। दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाई जिसके चलते वह आगामी आईपीएल की तैयारियां कर सके। हालांकि, श्रेयस अय्यर अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते हुए नजर आयेंगे, जबकि इशान किशन डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now