T20 World Cup 2024 : ‘हर दिन एक जंग की...’, 4 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने को लेकर स्टार खिलाड़ी ने दिया जबरदस्त बयान

Australia v India - T20
खलील अहमद ने अभी तक खेले 12 मैचों में 14 विकेट हासिल किये हैं

Khaleel Ahmed on his Comeback in Team India: इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ-साथ वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप की चर्चाएं तेज हो गई है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का भी ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएगी। भारत की वर्ल्ड कप टीम में खलील अहमद को भी शामिल किया गया है। वह टीम में बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किए गए हैं। खलील 4 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे हैं। टीम में वापस लौटने पर खलील ने बड़ा बयान दिया है।

खलील अहमद की हुई है भारतीय टीम में वापसी

दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट में बात करते हुए खलील अहमद ने कहा कि ‘पिछले कुछ महीने जिस तरह से बीते और इंडियन प्रीमियर लीग जिस तरह से जा रहा था। मुझे इस बात की आहट थी कि कुछ अच्छा होने वाला है। जैसे-जेसे आईपीएल के मैच आगे बढ़े मेरा आत्मविश्वास आगे बढ़ता चला गया। मुझे यह लग रहा था कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। आखिरकार जब मेरा नाम सामने आया तो मैं काफी खुश था। यह मेरे लिए आगे का कदम बढ़ाने जैसा था।’

खलील अहमद ने आगे कहा कि ‘2019 को गए अब काफी समय हो गया है। हर दिन मैं उस पल को मिस करता था जब मैं देश के लिए खेलता था। जब भी मैं भारतीय टीम को खेलता हुआ देखता था मैं यह सोचता था कि अगर मैं टीम में होता तो ऐसे वक्त में क्या करता। ऐसे में हर दिन इन तरह के बातों से मेरे अंदर जंग चलते रहती थी।’

खलील अहमद ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट को लेकर कहा कि, ‘आईपीएल के पिछले सीजन के खत्म होने के बाद मैंने सिर्फ 1 हफ्ते का ब्रेक लिया और फिर से अपने काम पर लग गया। मैंने यह तय कर लिया था कि मैं सभी घरेलू मैच खेलूंगा। एक तेज गेंदबाज के लिए यह काफी मुश्किल होता पर मैंने खुद को इसके लिए तैयार कर लिया था। मैंने खुद को पहले ही मानसिक रूप से तैयार किया था। मानसिक रूप से आपको इससे लड़ना होता है दिन-रात और हर समय क्योंकि मेरी जिंदगी हमेशा से सिर्फ क्रिकेट के लिए रही है। मेरी सोच हमेशा क्रिकेट के लिए रही है और किसी भी चीज के लिए नहीं।’ बता दें कि खलील अहमद ने मौजूदा आईपीएल में 12 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now