मुंबई इंडियंस की लगातार आठवीं हार के लिए रोहित शर्मा ने इन्‍हें ठहराया दोषी

मुंबई इंडियंस की लगातार आठवीं हार के लिए रोहित शर्मा ने अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया है
मुंबई इंडियंस की लगातार आठवीं हार के लिए रोहित शर्मा ने अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया है

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खराब दौर खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस को रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के हाथों 36 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

यह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में लगातार आठवीं हार रही और अब उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें लगभग खत्‍म हो चुकी है।

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर 1083 दिनों के बाद मैच खेलने लौटी मुंबई इंडियंस को भाग्‍य का बिलकुल भी साथ नहीं मिला। केएल राहुल (103*) के नाबाद शतक की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बना सकी।

लगातार आठवीं हार से निराश मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने बल्‍लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने अच्‍छी गेंदबाजी की। यह पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी थी, लेकिन हमने अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं की।'

रोहित ने आगे कहा, 'हमें इस लक्ष्‍य का पीछा करना चाहिए था। जब आपको इस तरह के लक्ष्‍य का पीछा करना हो तो आपको साझेदारी की जरूरत होती है, जो हम नहीं कर सके। हमारे बल्‍लेबाजों ने गैर-जिम्‍मेदराना शॉट खेले, जिसमें मैं भी शामिल हूं। लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्‍छी गेंदबाजी की। हमने टूर्नामेंट में अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं की।'

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान ने कहा, 'आपको सुनिश्चित करना होता है कि एक बल्‍लेबाज लंबी पारी खेले, लेकिन इस टूर्नामेंट में हम ऐसा करने में नाकाम रहे हैं। कुछ विरोधी टीम के खिलाड़‍ियों ने लंबी पारी खेली और हमें नुकसान पहुंचाया।'

टिम डेविड को टीम में शामिल करने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, 'देखिए जिस तरह टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, हर किसी के नाम पर चर्चा हो रही है। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिसे भी मौका मिले, वो प्‍लेइंग 11 में रन बनाए। इसलिए हम टीम में ज्‍यादा बदलाव नहीं कर रहे थे। जो भी खेले, उसे पर्याप्‍त मौके मिलें, ऐसा मेरा मानना है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now