राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सूर्यकुमार कुमार यादव खेलेंगे या नहीं, जहीर खान ने दिया बड़ा अपडेट 

सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ चुके हैं
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ चुके हैं

आईपीएल 2022(IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए पहला मैच मिस करने वाले प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी चोट से उबरकर अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और सभी के मन में सवाल है कि यह बल्लेबाज कब खेलेगा। इस सवाल का जवाब देते हुए जहीर खान ने बताया है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच के लिए सूर्यकुमार यादव चयन के लिए उपलब्ध हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा।

सूर्यकुमार यादव फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और तब से ही वह इस चोट की रिकवरी प्रक्रिया एनसीए में पूरी कर रहे थे। मुंबई के बल्लेबाज ने हाल ही में टीम को ज्वाइन किया है और कुछ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया।

जहीर ने मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

वह चयन के लिए उपलब्ध है, जैसा कि मैंने पहले कहा था कि वह अभ्यास कर रहा है, इसलिए यह एक ऐसी चीज है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह अगले गेम के लिए उपलब्ध है।

ओस के प्रभाव को लेकर भी जहीर खान ने दी प्रतिक्रिया

आईपीएल के इस सीजन में अभी तक बाद में गेंदबाजी करने वाली टीमों के लिए ओस एक बहुत बड़ी समस्या बन रही है और इसी वजह से लक्ष्य का बचाव करना भी बहुत मुश्किल हो जा रहा है। जहीर खान ने भी इसे एक चुनौती बताया लेकिन उन्होंने कहा कि यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। जहीर ने कहा,

ओस हमारे नियंत्रण में नहीं है। स्पिनरों के लिए मुश्किल हो जाती है, यहां तक कि तेज गेंदबाजों के भी यॉर्कर कई बार गलत हो जाते हैं। यह खेल की चुनौतियों में से है और हमें इससे निपटना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now