IPL 2023: अनिल कुंबले ने कहा, मौका मिला तो मैं इन दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीदूंगा

 पूर्व में अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के भी कोच रह चुके है
अनिल कुंबले आईपीएल में पंजाब किंग्स के कोच रह चुके हैं

आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत के बाद से ही हर रोज कोई ना कोई पूर्व क्रिकेटर या क्रिकेट विशेषज्ञ की प्रतिक्रिया सामने आती रहती है, जिसमें वें आईपीएल के किसी मुकाबले का, किसी टीम का या किसी खिलाड़ी का विश्लेषण करते है। इसी बीच टी20 क्रिकेट के ही एक सवाल पर भारत के सबसे महानतम स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किसी भी टी20 के ऑक्शन में अपनी टीम में खेलने के लिए उनके पसंदीदा खिलाड़ी कौन होंगे?

कपिल देव और जसप्रीत बुमराह को खरीदूंगा – अनिल कुंबले

ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक शो में बात करते हुए जब इस महान लेग स्पिनर से पूछा गया कि, अगर आपको किसी भी टी20 फ्रेंचाइजी के लिए एक खिलाड़ी को खरीदना पड़े तो आप किसे खरीदना पंसद करेंगे। जिसके जवाब में भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान कुंबले ने कहा,

अगर किसी भी खिलाड़ी को खरीदना हो तो मैं कपिल देव को खरीदूंगा।

आगे पत्रकार ने पूछा की अगर इस दौर के किसी खिलाड़ी को खरीदना हुआ तो, आप किसे अपनी टीम में शामिल करेंगे। जिसके जवाब में कुंबले ने कहा,

मैं जसप्रीत बुमराह को खरीदना चाहूंगा

बता दें कि अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट और 271 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। कुंबले ने टेस्ट में 619 तो वही वनडे में 337 विकेट लिए है, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। कुंबले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए है।

अनिल कुंबले ने साल 2007 से 2008 तक 14 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की, जिसमें उन्हें 3 में जीत, 5 में हार और 6 टेस्ट मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है। कुंबले को साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच भी नियुक्त किया गया था और वें इस पद पर साल 2017 तक रहें। कुंबले की कोचिंग के दौरान भारत ने कुल 35 मुकाबले खेलें जिसमें उन्हें 22 में जीत मिली और भारत का जीत प्रतिशत 73 रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now