IPL 2023 : KKR ने टॉस जीतकर CSK के खिलाफ गेंदबाजी चुनी, दिग्गज गेंदबाज करेगा डेब्यू

Photo Courtesy : KKR Twitter
Photo Courtesy : KKR Twitter

आईपीएल 2023 में आज का दूसरा मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच में इस सीजन का 33वां मुकाबला खेला जायेगा। कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है और साथ ही अपनी टीम में 2 अहम बदलाव किये हैं। एन जगदीशन को मंदीप सिंह के स्थान और डेविड वीजा को लिटन दास के स्थान पर शामिल किया गया है। चेन्नई टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। चेन्नई ने अपने 6 मुकाबलों में 4 में जीत हासिल की हुई है तो केकेआर ने 6 में से 2 में जीत प्राप्त की है और 4 में उन्हें हार मिली है।

टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करना चाहेंगे यह एक अच्छी पिच नजर आ रही है और ड्यू आने के बाद लक्ष्य का पीछा करना अच्छा रहेगा। यदि हम तीनों विभागों में अच्छा करते हैं तो नतीजा हमारे पक्ष में आ सकते हैं।' चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे। हमारे खिलाड़ियों में विश्वास नजर आ रहा है और खासकर गेंदबाजों में और यही हमारे लिए जरुरी है कि टीम के लिए योगदान दें। मैंने यहाँ काफी क्रिकेट खेला है और यहाँ से दो घंटे दूर खड़गपुर में मैंने नौकरी की थी, जहाँ से मुझे यह समर्थन मिल रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI

जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीजा, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI

ऋतुराज यकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

Quick Links

App download animated image Get the free App now