IPL 2023 : प्रभसिमरन सिंह ने अपने पसंदीदा शॉट्स के बारे में किया खुलासा, कहा- 'उन्हें खेलकर मुझे सुकून मिलता है' 

Neeraj
Picture Courtesy: Punjab Kings Twitter
Picture Courtesy: Punjab Kings Twitter

आईपीएल 2023 (IPL 2023) शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) को चुनौती देती नजर आएगी। दोनों टीमें 17 मई यानी कल धर्मशाला के मैदान पर आमने-सामने होंगी। पंजाब ने टूर्नामेंट में अपना पिछला मुकाबला भी डीसी के विरुद्ध खेला था, जिसमें उन्होंने घरेलू टीम को 31 रनों से पटखनी दी थी। आगामी मैच में दिल्ली के पास PBKS को हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका होगा। वहीं, इस बीच फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने पसंदीदा शॉट्स के बारे में खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक खेले 12 मैचों में उन्होंने 27.83 की औसत से 334 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। पंजाब की ओर से 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में प्रभसिमरन कप्तान शिखर धवन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

मंगलवार को PBKS ने दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रभसिमरन का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दमदार शॉट्स खेलते दिखे। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए बताया, 'मेरा पसंदीदा शॉट पुल और कट ही है। मतलब जब ये खेलता हूँ तो मुझे सच्ची में बड़ा सुकून मिलता है।'

फ्रेंचाइजी ने उनके इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

प्रभ की बल्लेबाजी देखकर हमें बहुत सुकून मिलता है।

गौरतलब है कि पिछले मैच दिल्ली के खिलाफ प्रभसिमरन ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रन बनाये थे और उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान निभाया था। PBKS के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि टूर्नामेंट में आगे भी प्रभसिमरन का शानदार फॉर्म जारी रहे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now