PL 2023 : 'यह तो बस शुरुआत है'- रिंकू सिंह की यादगार पारी के बाद नितीश राणा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया प्यारा वीडियो 

Neeraj
नितीश राणा और रिंकू सिंह (Snapshots: Instagram)
नितीश राणा और रिंकू सिंह (Snapshots: Instagram)

आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) द्वारा आखिरी ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर लगाए 5 छक्कों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने गत विजेता चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT vs KKR) के जबड़े से जीत छीन ली। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। रिंकू ने अपनी तूफानी पारी में 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाये, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल रहा। केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद हर तरफ रिंकू की चर्चा हो रही है। वहीं, टीम के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने भी मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, नितीश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो रिंकू के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब रिंकू केकेआर को यादगार जीत दिलाने के बाद पवेलियन की ओर लौट रहे होते हैं और नितीश राणा दौड़ते हुए बाउंड्री के नजदीक जाकर उन्हें गोद में उठाकर बच्चों की तरह नीचे पटकते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह का 'तेरा यार हूँ मैं' गाना चल रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

जीवनभर का लम्हा, यह तो बस शुरुआत है।

गौरतलब है कि केकेआर ने रिंकू सिंह को आईपीएल 2018 के ऑक्शन में 80 लाख में खरीदा था और वर्तमान समय में वो कोलकता के लिए अपना पांचवां सीजन खेल रहे हैं। मेगा लीग के 16वें सीजन में उनका प्रदर्शन अभी तक लाजवाब रहा है।

रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने गुजरात टाइटंस को दी मात

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने साई सुदर्शन (53) और विजय शंकर (63*) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 4 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल टारगेट खड़ा किया था। जवाबी पारी में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (83), नितीश राणा (45) और रिंकू सिंह (48*) की बेहतरीन पारियों की मदद से तीन विकेट शेष रहते ही टारगेट को हासिल कर लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now