IPL 2023 : युजवेंद्र चहल बॉडी बनाने के लिए हैवी वर्कआउट करते दिखे, सामने आया वीडियो 

Neeraj
जिम में पसीना बहाते नजर आये युजवेंद्र चहल
जिम में पसीना बहाते नजर आये युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अब तक खेले आठ मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं। टूर्नामेंट में आज उनकी टीम का सामना मुंबई इंडियंस (MI vs RR) से होगा, जिसमें फैंस को यूजी से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस मैच से पहले चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जिम में हैवी वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान का स्क्वाड इस मैच के लिए पहले ही मुंबई पहुंचा गया था। 29 अप्रैल, शनिवार को टीम के अनुकूलन कोच एटी राजामनी प्रभु ने युजवेंद्र चहल के वर्कआउट का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में चहल जिम में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं।

चहल के वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

प्रोसेस।

यूजी को इस तरह से हैवी वर्कआउट करते देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सिक्स पैक जल्दी आने वाले हैं।

गौरतबल है कि युजवेंद्र चहल की गिनती टीम के सबसे चुलबुले खिलाड़ियों में होती है। जो अक्सर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लोगों की खिंचाई करने का मौका ढूंढते रहते हैं। वहीं, RR के स्क्वाड के सदस्य भी उनके इस मस्ती-मजाक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

MI बनाम RR के हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैचों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 27 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें 14 बार MI ने बाजी मारी है जबकि राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। आंकडों के मुताबिक दोनों टीमों ने एक-दूसरे को हमेशा कड़ी टक्कर दी है। अब देखने वाली बात होगी कि आज कौन सी टीम बाजी मारेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now