IPL 2024: ट्रेविस हेड को अपनी टीम में शामिल कर खुश हुई सनराइजर्स हैदराबाद, प्रमुख कोच ने कही बड़ी बात

India v Australia: Final - ICC Men
ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी शतकीय पारी

आईपीएल 2024 IPL 2024) के लिए आज मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया है। इस ऑक्शन में लगातार खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई जा रही है। इस ऑक्शन में एक बार की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) लगातार बड़ी बोलियां लगाई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन के शुरुआती लॉट में ही शानदार बोली लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को 6.8 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम आईपीएल ऑक्शन के पहले लॉट में आया। ट्रेविस हेड पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ने बोलियां लगाई हालांकि इस बोली के अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की और 6.8 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपने नाम किया।

इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मैनेजमेंट काफी खुश नजर आई। सनराइजर्स मैनेजमेंट का हिस्सा पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि ‘हम बहुत खुश हैं। हमें एक ऐसे सलामी बल्लेबाज की जरूरत थी। जो बाएं हाथ का हो। हमने कभी भी उन्हें इस कीमत पर लेने के बारे में नहीं सोचा था। हमने सोचा था कि उसकी कीमत बहुत ऊपर जाएगी। हमने सोचा था कि हमें कई सारी टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी। हम जानते थे कि चेन्नई सुपर किंग्स को फ्रंटलाइन खिलाड़ी की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास कॉनवे हैं।’

सनराइजर्स हैदराबाद को एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की जरूरत थी। इस ऑक्शन में उन्हें ट्रेविस हेड के रूप में एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मिल चुका है। ऐसे में अब टीम को यही उम्मीद रहेगी की यह बल्लेबाज आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करेगा और सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाएगा।

आपको बता दें कि ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जिताऊ धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बाद ही यह माना जा रहा था कि उन्हें ऑक्शन में बड़ी कीमत मिल सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now