केएल राहुल ने IPL और WTC फाइनल से बाहर होने का दुःख जताया

Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अब आईपीएल (IPL 2023) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्हें गंभीर चोट लगी जिसके बाद हाल ही मुंबई में उनके मेडिकल उपचार हुए और अधिकारिक तौर पर यह फैसला हुआ कि वह आईपीएल और WTC फाइनल में शिरकत नहीं कर पायेंगे। इन दोनों प्रतियोगिताओं से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक लम्बी पोस्ट लिखी और अपना दुःख व हिम्मत अपने फैन्स के साथ साझा की है।

केएल राहुल ने अपनी चोट की अपडेट को लेकर कहा कि, 'मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद, यह निष्कर्ष निकाला गया है कि शीघ्र ही मेरी जांघ की सर्जरी होने वाली है। मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा। यह एक कठिन फैसला है, लेकिन पूर्ण रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए यही जरुरी है। लखनऊ टीम का कप्तान व उनके साथ न होने का दुःख है लेकिन मुझे भरोसा है कि टीम के खिलाड़ी अहम मौकों पर दमदार खेल दिखायेंगे। मैं उन्हें बाहर से समर्थन करूँगा।'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न खेलने पर पर बोले केएल राहुल

आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी, जिसमें भी केएल राहुल नजर नहीं आयेंगे और इस बड़े मुकाबले में न खेलने को लेकर राहुल ने कहा कि, 'मैं पूरी तरह से निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा। मैं ब्लू जर्सी में वापस आने और अपने देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा। यह हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकता रही है।'

इसके अलावा केएल राहुल ने अपने फैन्स को शुक्रिया अदा किया और साथ ही बीसीसीआई व लखनऊ फ्रैंचाइज़ी का भी मदद करने के लिए धन्यवाद किया है। केएल राहुल के इस पोस्ट पर कई क्रिकेटरों ने जल्दी ठीक होने के लिए सन्देश लिखे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now