Video : सनराइज़र्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज ने उतारी साथी खिलाड़ी की नक़ल, फ्रेंचाइजी ने पूछा फैंस से दिलचस्प सवाल 

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा शेयर की गई वीडियो में प्रियम गर्ग
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा शेयर की गई वीडियो में प्रियम गर्ग

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बल्लेबाज प्रियम गर्ग (Priyam garg) का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियोे में प्रियम बल्लेबाजी करते हुए किसी साथी खिलाड़ी की नकल उतारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में फैंस के लिए एक खास सवाल भी पूछा गया है।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियम गर्ग का यह वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में क्रिकेटर प्रियम गर्ग बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन उन्हें इस दौरान किसी की मजेदार तरीके से नकल उतारते हुए देखा जा सकता है।

प्रियम इस वीडियो में गेंद को हिट करने से पहले अलग ही तरीके से हिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो पूरी बॉडी शेक करने के बाद ही शॉट खेल रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। सनराइजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर फैंस से पूछा कि आप बताएं प्रियम यहां किसकी नकल उतार रहे हैं।

इस सवाल का जवाब देने के लिए फ्रेंचाइजी ने तीन ऑप्शन भी दिए हैं। पहले ऑप्शन में उन्होंने अभिषेक शर्मा का नाम दिया है। वहीं, दूसरा ऑप्शन राहुल त्रिपाठी का है। तीसरे और आखिरी ऑप्शन में क्रिकेटर शशांक सिंह का नाम है। यह सभी क्रिकेटर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ही जुड़े हुए हैं।

इस वीडियो पर फैंस तमाम तरीके की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस अपनी समझ के हिसाब से इस सवाल के सही जवाब का अनुमान लगा रहे हैं। कमेंट्स सेक्शन में साथ ही यूजर्स प्रियम को भी काफी मजाकिया क्रिकेटर बता रहे हैं।

ज्यादातर फैंस का कहना है कि प्रियम इस वीडियो में राहुल त्रिपाठी की नकल कर रहे हैं लेकिन वहीं कुछ फैंस ने ये भी कहा कि जोस बटलर भी कुछ ऐसा ही करते हैं। फैंस का मानना है कि प्रियम तो राहुल त्रिपाठी की नकल कर रहे हैं लेकिन राहुल का तरीका बटलर से काफी मिलता-जुलता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now