श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट, बल्लेबाज को मिली खास सलाह 

श्रेयस अय्यर पीठ में ऐंठन की वजह से बाहर हैं
श्रेयस अय्यर पीठ में ऐंठन की वजह से बाहर हैं

अहमदाबाद टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन के कारण बीच मैच से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए और अब उनके आईपीएल 2023 में भी खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। हालाँकि, अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है कि अय्यर खेल पाएंगे या नहीं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में फैसला 10 दिनों के बाद लिया जाएगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज की आईपीएल में उपलब्धता को लेकर फैसला किये जाने से पहले 10 दिन आराम की सलाह दी गई है, इसके बाद ही निर्णय लिया जायेगा। उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अभी भी अपने कप्तान की फिटेनस कंडीशन का इंतजार कर रही है।

श्रेयस अय्यर को अपनी सही स्थिति जानने के लिए 10 दिनों तक इंतजार करना होगा। हालांकि उन पर किए गए टेस्ट खास उम्मीद नहीं देते हैं लेकिन उन्हें अभी तक आधिकारिक तौर पर आईपीएल से बाहर नहीं किया गया है।

मुंबई लौटने के बाद, अय्यर ने बॉम्बे और लीलावती अस्पतालों के विशेषज्ञ अभय नेने से परामर्श किया, जो रीढ़ की समस्याओं का इलाज करते हैं। माना जाता है कि नेने ने अय्यर को सामान्य प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी थी जो ऐसी स्थितियों में सलाह दी जाती है - आराम और रिहैब। उन्हें 10 दिनों के बाद वापस आने के लिए कहा गया था और अय्यर को अगले कुछ दिनों में अपने तत्काल और दीर्घकालिक भविष्य के बारे में पता चल सकता है।

श्रेयस अय्यर की मेडिकल कंडीशन स्पष्ट होने के बाद ही लिया जायेगा कप्तानी पर फैसला

श्रेयस अय्यर की स्थिति पर केकेआर अभी भी नजर बनाये हुए हैं और वो आगामी सीजन के लिए कप्तानी को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं कर रही है। माना जा रहा कि अगले कुछ दिनों में टीम का कैम्प शुरू हो गए और तब तक अय्यर को लेकर अपडेट आ जाएगा। अगर अय्यर पूरे सीजन बाहर रहते हैं तो टीम 31 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए कप्तान के नाम की घोषणा जल्द ही देखने को मिल सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now