शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी जीत के बाद कही बड़ी बात, खास गेंदबाज की तारीफे में पढ़े कसीदे

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 का आगाज गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ किया और अपने पहले ही मुकाबले (GT vs MI) में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराकर एक करीबी जीत दर्ज की। मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन आखिरी में गुजरात की टीम सफलता हासिल करने में सफल रही। कप्तान के तौर पर अपनी पहली जीत से शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी खुश नजर आये और उन्होंने अपनी टीम के स्पिन गेंदबाजों की भी सराहना की, जिन्होंने ओस आने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा गिल ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की खास तौर पर तारीफ की।

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से लड़कों ने खुद को संभाल कर रखा और जिस तरह से हमने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की, खासकर ओस आने के साथ, मुझे लगा कि यह विशेष था। ओस के साथ, स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम गेम में बने रहें। यह सब बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के बारे में था।"

गिल ने मोहित शर्मा की भी तारीफ की, जिन्होंने चार ओवर में 32 रन दिए और डेवाल्ड ब्रेविस व टिम डेविड के रूप में दो बड़ी सफलताएं भी हासिल की। उन्होंने कहा, "मोहित पिछले साल हमारे साथ जुड़ने के बाद से हमारे लिए शानदार रहे रहे हैं और उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म जारी रखें।"

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने आगे अहमदाबाद के समर्थकों का शुक्रिया अदा किया और अपनी टीम के टोटल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "क्राउड हमेशा ही यहाँ हमारा समर्थन करने के लिए आया है। चाहे दिन का गेम हो या रात का। उन सभी प्रशंसकों की तारीफ बनती है जो हमारा समर्थन करने के लिए यहां आए हैं। मुझे लगा कि यह एक अच्छा स्कोर था, लेकिन हमने निश्चित रूप से कम से कम 15 रन वहां छोड़े, उन शॉर्ट गेंदों को हिट करना मुश्किल था क्योंकि विकेट अंत में धीमा हो गया था।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now