गुजरात टाइटंस को IPL 2022 का चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या की वीरेंदर सहवाग ने की जमकर तारीफ

खिलाड़ी के तौर पर पांचवीं बार चैंपियन बने हैं हार्दिक
खिलाड़ी के तौर पर पांचवीं बार चैंपियन बने हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटंस (GT) को पहले ही सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का चैंपियन बनाकर एक नया इतिहास बनाया है। आईपीएल शुरू होने से पहले पांड्या चोटिल थे और अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे थे। नई फ्रेंचाइजी गुजरात ने पांड्या पर भरोसा दिखाया और सीजन शुरू होने से पहले ही उन्हें अपना कप्तान बना दिया। हार्दिक ने फ्रेंचाइजी द्वारा दिखाए गए भरोसे पर पूरी तरीके से खरा उतरते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

हार्दिक की कप्तानी की तमाम दिग्गज लगातार तारीफ कर रहे हैं और अब पूर्व विस्फोटक भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने भी हार्दिक की कप्तानी की तारीफ की है। सहवाग ने कहा,

मैदान के बाहर का स्वभाव मैटर नहीं करता है क्योंकि यह बिल्कुल अलग चीज है। मैदान के बाहर के स्वभाव का मैदान के अंदर कोई प्रभाव नहीं होता है। इस सीजन हार्दिक पांड्या ने तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। लोग पांड्या को इस कारण से प्यार करते हैं क्योंकि वह फील्ड पर काफी शानदार हैं और लोग फील्ड के बाहर की चीजों के कारण उन्हें नहीं चाहते हैं।

शानदार रहा हार्दिक के लिए यह सीजन

बहुत अधिक स्टार्स नहीं होने के बावजूद हार्दिक ने अपने खिलाड़ियों का शानदार तरीके से उपयोग किया और खिताब जीत लिया। हार्दिक ने केवल कप्तानी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने इस सीजन खेले 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 487 रन बनाए।

इस सीजन हार्दिक के बल्ले से चार अर्धशतक निकले। गेंदबाजी में भी हार्दिक ने आठ विकेट चटकाए और इस दौरान उनकी इकॉनमी आठ से कम की रही। फाइनल मुकाबले में ही हार्दिक ने चार ओवर में केवल 17 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने 34 रनों की अहम पारी खेली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now