लियोनेल मेसी के साथ विवाद के बाद बार्सिलोना के अध्‍यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमियू ने पद छोड़ा

josep maria bartomeu
josep maria bartomeu

बार्सिलोना अध्‍यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमियू ने क्‍लब कप्‍तान लियोनेल मेसी के साथ लंबे समय से हुए विवाद के मद्देनजर मंगलवार को शेष बोर्ड सदस्‍यों के साथ अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। बार्टोमियू के साथ शेष बोर्ड ऑफ निदेशकों ने भी इस्‍तीफा दे दिया है। बार्टोमियू ने टीवी में दिए भाषण में कहा, 'इस्‍तीफा देने के लिए यह एक विचारशील, निर्मल, सूचित निर्णय है।'

57 साल के बार्टोमियू को पिछले साल से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। बार्सिलोना क्‍लब की खराब आर्थिक स्थिति और पिच पर टीम का खराब प्रदर्शन, जिसमें अगस्‍त में चैंपियंस लीग के क्‍वार्टर फाइनल में बार्यन म्‍यूनिख के हाथों शर्मनाक 8-2 की हार शामिल है।

इससे बार्टोमियू पर दबाव बढ़ रहा था। बार्टोमियू की तब भी कड़ी आलोचना हुई जब स्‍टार फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने चैंपियंस लीग में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ट्रांसफर की गुजारिश की थी। तब बार्टोमियू को क्‍लब सोशियोस से नो कॉन्फिडेंस वोट का सामना करना पड़ा था।

कोरोना वायरस महामारी के कारण बार्टोमियू ने कैटेलन सरकार को मतगणना रोकने के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बार्टोमियू ने अपने भाषण में सरकार के फैसले को गैरजिम्‍मेदराना करार दिया जबकि क्‍लब का धन्‍यवाद देते हुए कहा कि उन्‍हें पहले इस्‍तीफा नहीं देना चाहिए था।

क्‍लब को मुश्किल में छोड़कर नहीं जाना चाहते थे जोसेप मारिया बार्टोमियू

बार्टोमियू ने कहा, 'चैंपियंस लीग में शर्मनाक हार के बाद सबसे आसान था इस्‍तीफा देना, लेकिन एक को अभूतपूर्व वैश्विक संकट के बीच फैसला लेने की जरूरत थी। मेसी विवाद के कारण वह क्‍लब को बाहरी या अंतरिम लोगों से संचालित नहीं कराना चाहते थे। कौन सुनिश्चित करता कि मेसी रूक रहे हैं? कौन नया कोच नियुक्‍त करता?' ध्‍यान हो कि बार्टोमियू ने 2014 में सांद्रो रोसेल से बार्सिलोना का प्रभार हासिल किया था।

याद हो कि लियोनेल मेसी ने अगस्‍त में आधिकारिक नोटिस के जरिये अपना अनुबंध टर्मिनेट करने की गुजारिश की थी, लेकिन बाद में उन्‍होंने इस सीजन के लिए क्‍लब के साथ रूकने का फैसला किया। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लियोनेल मेसी किसी कानूनी पछड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं।

क्‍लब छोड़ने का फैसला सुनाते वक्‍स अर्जेंटीना के फॉरवर्ड ने बार्टोमियू पर लगातार हमले किए। एक इंटरव्‍यू में मेसी ने बार्टोमियू की लीडरशिप को क्‍लब के लिए आपदा करार दिया। मेसी ने लुईस सुआरेज के साथ जिस तरह व्‍यवहार हुआ, उसके लिए भी बार्सिलोना क्‍लब की आलोचना की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now