Free Fire में डायमंड्स की मदद से IGN कैसे बदलें?

Enter Image via FF games/ YouTube
Enter Image via FF games/ YouTube

Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस आर्टिकल में हम Free Fire में निकनेम को बदलने के बारे में बात करने वाले हैं। नाम बदलने के लिए आपको डायमंड्स की जरूरत होगी। दरअसल, आपको 390 डायमंड्स चाहिए होंगे। इसके अलावा आपके पास रिनेम कार्ड मौजूद होना चाहिए।

हालांकि Free Fire में कार्ड हमेशा ही उपलब्ध नहीं होता। इसे इवेंट्स खेलकर हासिल किया जा सकता है।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह सस्ते फोन्स के लिए 5 बढ़िया ऑफलाइन गेम्स

आप प्रोफाइल सेक्शन से भी नाम बदल सकते हैं। इसकी स्टेप्स काफी ज्यादा आसान रहने वाली हैं।


Free Fire में नाम कैसे बदलें?

अगर आपके पास नेम चेंज कार्ड नहीं है तो इन स्टेप्स का पालन करें। इससे आप डायमंड्स की मदद से नाम बदल पाएंगे। ध्यान रहें कि आपके पास उतने डायमंड्स जरूर मौजूद हो।

इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: Free Fire को खोलें और लोडिंग स्क्रीन का इंतजार करें।

स्टेप 2: आपको प्रोफाइल के विकल्प पर जाना होगा। ये विकल्प बायीं ओर मौजूद है।

स्टेप 3: उसे ढूंढें और क्लिक करें।

प्रोफाइल का विकल्प  (Image via Free Fire)
प्रोफाइल का विकल्प (Image via Free Fire)

स्टेप 4: इसके बाद पिले रंग के एडिट के विकल्प पर क्लिक करें। ये असल में नाम के नीचे मौजूद है।

स्टेप 5: एक पॉप-अप का विकल्प आएगा।

स्टेप 6: आपको उस बॉक्स के विकल्प को चुनना है और नया निकनेम डालने का विकल्प आ जाएगा। यहां नया निकनेम डालें।

नाम डालें और डायमंड्स की संख्या पर क्लिक करें (Image via Free Fire)
नाम डालें और डायमंड्स की संख्या पर क्लिक करें (Image via Free Fire)

स्टेप 7: टाइप करने के बाद नीचे नीले रंग का विकल्प होगा। वहां 390 डायमंड्स लिखा होगा।

स्टेप 8: इसके बाद कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करें और डायमंड्स अपने-आप एकाउंट से कट जाएंगे।

नया नाम प्रोफाइल पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें;- Free Fire में नए खिलाडियों के लिए 5 सबसे बढ़िया कैरेक्टर्स

App download animated image Get the free App now