Free Fire के लिए मई 2021 में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 सबसे भरोसेमंद तरीके

image via ff.garena.com   ff21
image via ff.garena.com ff21

Free Fire में हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेरों डायमंड्स हो। इससे आप अलग-अलग तरीके के इनाम खरीद सकते हैं। इसके बावजूद आपको अपनी जेब से पैसे खर्च करने होते हैं और कई लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। खैर, कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं।


Free Fire के लिए मई 2021 में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 सबसे भरोसेमंद तरीके

1. इन-गेम इवेंट्स

Image via Ankur Sharma (YouTube)
Image via Ankur Sharma (YouTube)

गेम के अंदर कई सारे इन-गेम इवेंट्स समय-समय पर आते रहते हैं। इस दौरान टास्क दिए जाते हैं और आप उन्हें पूरे करते हुए मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। इसके साथ ही आप एड्स देखकर भी कुछ डायमंड्स हासिल कर पाएंगे।


2. गिवअवे

Image via Gyan Gaming (YouTube)
Image via Gyan Gaming (YouTube)

कई सारे यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पेज अक्सर गिवअवे का आयोजन करते हैं। खिलाड़ी इनमें हिस्सा ले सकते हैं। अगर किस्मत रहती तो आप मुफ्त में डायमंड्स अपने एकाउंट में ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनके पास जबरदस्त ताकत है


3. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स और GPT ऐप्स

Image via Spiritual Burger (YouTube)
Image via Spiritual Burger (YouTube)

अगर आपको मुफ्त में डायमंड्स पाने हैं तो गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स सबसे बेहतर विकल्प है। आपको आसान सर्वे करने में पर मुफ्त में प्ले क्रेडिट मिल जाता है। आप वहां से डायमंड्स खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे ही टास्क करने के लिए GPT ऐप्स भी मौजूद है। इसमें आपके पास सर्वे के अलावा कई अन्य टास्क के विकल्प भी

आप यहां क्लिक करके गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

आप यहां क्लिक करके Poll Pay को डाउनलोड कर सकते हैं।

आप यहां क्लिक करके Easy Rewards को डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट: मुफ्त में डायमंड्स हासिल करना कुछ सेकंड्स का काम नहीं है। इसके लिए जरूर ही मेहनत की जरूरत होती हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के नए बरमूडा मैप पर जीत दर्ज करने के लिए 3 सबसे अहम बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा

App download animated image Get the free App now