Free Fire के लिए SK Sabir Boss और Raistar की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

SK Sabir Bose और Raistar के स्टाइलिश नाम (image via ff.garena.com)
SK Sabir Bose और Raistar के स्टाइलिश नाम (image via ff.garena.com)

पिछले 5 सालों से Garena Free Fire बैटल रॉयल की दुनिया में सबसे फेमस गेम है। यह खिलाड़ियों को काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करता है। खैर, Free Fire गेम के अंदर IGN और नाम का काफी महत्व है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टाइलिश फोंट्स का इस्तेमाल करके अनोखे नाम कैसे बनाएं?

Raistar और SK Sabir Boss यह दोनों भारतीय फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। जिन्हें यूट्यूब पर लाखों लोग देखना पसंद करते हैं।, अधिकांश लोग इनके IGN और नाम की वजह से फॉलो करते हैं। इस आर्टिकल में हम स्टेप-बाय-स्टेप सभी खिलाड़ियों के लिए SK Sabir Boss और Raistar की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।

youtube-cover

Free Fire के लिए SK Sabir Boss और Raistar की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

सभी खिलाड़ी स्टाइलिश नाम के लिए Raistar और SK Sabir Boss पर क्लिक करें।

Sabir Boss की तरह नाम
Sabir Boss की तरह नाम
Raistar की तरह नाम
Raistar की तरह नाम

सभी खिलाड़ी इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके अच्छे स्टाइलिश नाम बना सकते हैं। निचे वेबसाइट के विकल्प मौजूद है जैसे fancytextguru.com, fancytexttool.com और lingojam.com है, इनका उपयोग करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: किसी भी एक वेबसाइट को ब्राउसर में खोले।

स्टेप 2: टेक्स्ट फिल्ड में Raistar या Sabir Boss का नाम डालें, उनके समान बेहद सारे नतीजें प्राप्त हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 पेट्स जिन्हें एक्टीव कैरेक्टर्स के साथ पेयर किया जा सकता है

स्टेप 3: अपनी पसंद से एक नाम का चयन करें और Free Fire में जाकर उपयोग करें।


Garena Free Fire में नाम कैसे बदला जा सकता है?

youtube-cover

Garena Free Fire में नाम बदलने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

  • Free Fire को चालू करें, और प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल खुल जाएगी, उसके बाद पिले रंग नाम बदलने वाले बटन को क्लिक करें।
  • डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। टेक्स्ट बॉक्स में वेबसाइट से कॉपी किया गया नाम पेट्स करें।
  • उसके बाद 390 डायमंड्स पर क्लिक करें, यदि खिलाड़ी के पास रिनेम कार्ड उपलब्ध है तो डायमंड्स वेस्ट न करें।

खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा, यह सारी वेबसाइट लीगल है इसलिए उपर दी गई स्टेप्स का सही से पालन करें।

App download animated image Get the free App now