Free Fire में डिस्काउंट पर डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं? 

Garena Free Fire
Garena Free Fire

Garena Free Fire में डायमंड्स का काफी महत्व होता है, जिसकी मदद से स्टोर सेक्शन में मौजूद इनाम को खरीद सकते हैं। अधिकांश लोग डायमंड्स कम कीमत में खरीदना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डिस्काउंट पर डायमंड्स कैसे खरीदें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स को कैसे खरीदा जा सकता है


Free Fire में टॉप-अप वेबसाइट से कैसे डायमंड्स खरीदें?

खिलाड़ी इन सभी एप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल करके डायमंड्स खरीद सकते हैं:

(नोट: खिलाड़ी को पहली बार डायमंड्स खरीदने पर 100% डायमंड्स टॉप-अप फ्री मिलता है)

Games Kharido

Games Kharido
Games Kharido

Games Kharido वेबसाइट का उपयोग करके डायमंड्स खरीद सकते हैं। निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन करें।

स्टेप 1: यहां क्लिक करके गेम्स खरीदो वेबसाइट पर जाए।

स्टेप 2: खिलाड़ी Free Fire ID या फेसबुक से लॉगिन करें।

स्टेप 3: टॉप-अप सेक्शन में बेहत सारे ऑप्शन खुल जाएगें खिलाड़ी अपनी पसंद से कोई भी विकल्प चुन सकता है।

स्टेप 4: उसके बाद एकाउंट से पेमेंट करें, और साथ ही खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट में डायमंड्स आ जाएगें।

भारत में डायमंड्स खरीदने पर कितने पैसे लगते हैं:

● 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स + 50

● 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100

● 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310

● 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520

● 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060

● 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180

● 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600


Codashop

Codashop
Codashop

Codeshop खिलाड़ियो को बेहत सारे ऑफर्स प्रदान करता है। यहां पर डायमंड्स कम पैसों से खरीद सकते हैं। यदि खिलाड़ी द्वारा डायमंड्स के लिए भुगतान पेटीएम वॉलेट या पेटीएम UPI से करते हैं, तो उन्हें काफी बेहतर कैशबैक मिलता है।


इन-गेम इवेंट्स और स्पेशल एयरड्रॉप्स

Free Fire हर सीजन एक न्यू इवेंट लता है, जिसकी सहायता से खिलाड़ी सस्ते में डायमंड्स खरीद सकता है। इसलिए इवेंट सेक्शन को चैक करते रहना चाहिए।

नोट: यह आर्टिकल Free Fire शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों के लिए हैं

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 50MB के अंदर 3 सबसे बेहतरीन गेम्स

App download animated image Get the free App now