Free Fire में नए पेट Dr Beanie को कैसे खरीद सकते हैं?

Free Fire में नए पेट Dr Beanie को कैसे खरीद सकते हैं (Image Credit: sportskeeda)
Free Fire में नए पेट Dr Beanie को कैसे खरीद सकते हैं (Image Credit: sportskeeda)

Free Fire के अंदर पेट्स का विकल्प खिलाड़ियों को काफी प्रभावित करता है। क्योंकि इन सभी के पास एक अनोखी ताकत होती है, जो मैदान पर खिलाड़ियों को आवश्यक लाभ प्रदान करता है। कुछ दिनों पहले ही इन-गेम Dr Beanie पेट को जोड़ा गया था, लेकिन इस पेट को भारतीय खिलाड़ी खरीद नहीं सकते थे।

दरअसल, इस समय इन-गेम Dr Beanie पेट का इवेंट चल रहा है, जिसे भारतीय खिलाड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में Dr Beanie को कैसे खरीद सकते हैं बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक मोड के लिए 3 खास पेट्स जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों को करना चाहिए


Free Fire में नए पेट Dr Beanie को टॉप-अप इवेंट से कैसे खरीद सकते हैं?

youtube-cover

Free Fire के अंदर Dr.Beanie पेट इस समय टॉप-अप इवेंट में मौजूद है। ये इवेंट 14 जुलाई से 20 जुलाई तक चलने वाला है। इस टॉप-अप इवेंट में Dr Beanie पेट की कीमत 100 डायमंड्स है, जो दूसरे पेट्स के मुकाबले काफी कम कीमत है।

नीचे Dr Beanie पेट टॉप-अप इवेंट की सही जानकारी दी गई है:

Dr Beanie पेट की ताकत डैशी डकवॉक
Dr Beanie पेट की ताकत डैशी डकवॉक

Dr Beanie पेट - टॉप-अप इवेंट में कीमत 100 डायमंड्स

Dr Beanie में शॉ ऑफ
Dr Beanie में शॉ ऑफ

शॉ ऑफ - टॉप-अप इवेंट में कीमत 300 डायमंड्स

DJ Beanie पेट की स्किन 500 डायमंड्स में खरीद सकते हैं
DJ Beanie पेट की स्किन 500 डायमंड्स में खरीद सकते हैं

DJ Beanie पेट स्किन - टॉप-अप इवेंट में कीमत 300 डायमंड्स

Dr Beanie को खरीदने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Garena Free Fire चालू करें, और स्क्रीन पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के कई सारे विकल्प खुल जाएंगे।

अपनी पसंद से किसी भी डायमंड्स का टॉप-अप खरीद सकते हैं (Image Credit: Free Fire)
अपनी पसंद से किसी भी डायमंड्स का टॉप-अप खरीद सकते हैं (Image Credit: Free Fire)

स्टेप 2: अपनी पसंद से किसी टॉप-अप को चयन करके खरीद सकते हैं, और कीमत के अनुसार पेमेंट करें।

स्टेप 3: कुछ समय बाद डायमंड्स एकाउंट में जुड़ जाएंगे, उसके बाद खिलाड़ी टॉप-अप इवेंट से Dr Beanie को डायमंड्स का इस्तेमाल करके खरीदें।


Free Fire में Dr Beanie पेट

Free Fire के अंदर Dr Beanie पेट
Free Fire के अंदर Dr Beanie पेट

ताकत - डैशी डकवॉक

यह मैदान पर प्लेयर्स की स्पीड मूवमेंट को बड़ा देता है। लेवल 1 पर ये 30% स्पीड मूवमेंट बढ़ाता है इसके आलावा लेवल 7 पर 60% स्पीड मूवमेंट बड़ा सकता है। इसलिए Dr Beanie सबसे फायदेमंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- FF Antaryami की Free Fire UID, डिस्कॉर्ड लिंक, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, और अन्य जानकारी

App download animated image Get the free App now