Free Fire को PC पर बिना Bluestacks की मदद से कैसे खेलें?  

Free Fire on PC without Bluestacks
Free Fire on PC without Bluestacks

Free Fire सबसे जयदा खेलें जाने वाला बैटल रॉयल गेम है जिसके डेवेल्पर्स हर सीजन नए फीचर्स जोड़ते रहते है। यह मोबाइल प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा खेला जाता है। साथ ही कुछ खिलाड़ी इसे PC पर भी खेलना पसंद करते हैं, कुछ खिलाड़ियों को पता नहीं रहता की Free Fire को PC पर बिना Bluestacks का उपयोग करके गेम को कैसे खेलें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:-Free Fire को PC पर खेलने के लिए 3 सबसे अच्छे एम्युलेटर्स


Free Fire को PC पर बिना Bluestacks का उपयोग करके कैसे खेल सकते हैं?

Free Fire को PC पर खलेने के लिए खिलाड़ी प्राइम OS यह एक सबसे बढ़िया एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम है। प्राइम OS के सभी फंक्शन्स एंड्रॉइड एम्यूलेटर के जैसे होते हैं। लेकिन, OS का इस्तेमाल करने से खिलाड़ी को फायदा होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं।

प्राइम OS
प्राइम OS

प्राइम OS को इंस्टॉल करने के लिए यहां दी गई स्टेप्स का पालन करें:

प्राइम OS को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें।

● सिस्टम हार्ड ड्राइव में सेटअप फाइल को इंस्टॉल करें।

● सिस्टम को रिबूट करें, और दो ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल में से एक OS का चयन करें।

● पहली बार OS की सेटिंग्स करने में टाइम लगेंगा।

OS पूरी तरह से इंस्टॉल होने पर उसे गूगल एकाउंट से लॉगिन करें , और साथ प्ले स्टोर से Free Fire को डाउनलोड करना पड़ेगा।

यह उदाहरण के लिए
यह उदाहरण के लिए

PC पर एंड्रॉइड OS को इंस्टॉल करने के फायदें

जैसे पहले बताया गया है, विंडोज प्लेटफार्म पर एम्यूलेटर चलाने के बजाय एंड्रॉइड OS के बेहत सारे फायदे मिलते हैं निचे एंड्रॉइड OS के कुछ लाभ बताए गए है।

कम रैम का उपयोग: खिलाड़ी विंडोज में एम्यूलेटर को इंस्टॉल करेगा तो यह ज्यादा स्पेस के साथ लेग करता है। साथ ही एंड्रॉइड OS कम स्पेस के साथ बिना लेग किये रन करता है।

लेग फ्री गेमप्ले: एंड्रॉइड OS आसानी से 2GB RAM में स्मूथ तरिके से रन करता है और साथ ही Free Fire लेग फ्री चलता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में किसी भी खिलाड़ी की ID किस तरह से सर्च करें?

App download animated image Get the free App now