Free Fire की तरह 5 गेम्स जिन्हें सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं

Free Fire की तरह 5 अच्छे गेम्स(Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire की तरह 5 अच्छे गेम्स(Image Credit: ff.garena.com)

Free Fire दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे प्लेयर्स एंड्रॉइड/iOS/लैपटॉप और PC पर खेलना पसंद करते हैं। दरअसल, कुछ खिलाड़ियों के पास सस्ते मोबाइल होने के कारण Free Fire को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 5 सबसे बेहतरीन गेम्स के बारे में जानने वाले हैं, जिन्हें प्लेयर्स सस्ते मोबाइल पर आसानी से खेल सकते हैं।


Free Fire की तरह 5 गेम्स जिन्हें सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं

Free Fire की तरह 5 अच्छे गेम्स के विकल्प नीचे मौजूद है, जिन्हें प्लेयर्स सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल पर आसानी से खेल सकते हैं।

#1 - स्कारफॉल - द रॉयल कॉम्बैट

स्कारफॉल - द रॉयल कॉम्बैट
स्कारफॉल - द रॉयल कॉम्बैट

यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसके डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स प्रदान करते हैं। स्कारफॉल गेम को खिलाड़ी ऑफलाइन माध्यम से भी खेल सकते हैं। इसके आलावा जोन के बहार से सेफ जोन में आने के लिए व्हीकल्स के विकल्प भी मौजूद है। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#2 - हीरोज स्ट्राइक - बैटल रॉयल

बैटल रॉयल
बैटल रॉयल

हीरोज स्ट्राइक यह एक बैटल रॉयल गेम है। यह Free Fire की तरह दुश्मनों से फाइट करने के लिए ताकतवर हीरो प्रदान करता है। इसके आलावा यह गेम लगभग 5 मिनट तक चलता है। इस बैटल रॉयल गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono कैरेक्टर के साथ अग्रेसिव पेट्स जोड़ने के अच्छे विकल्प


#3 - ब्लड राइवल्स - सर्वाइवल बैटलग्राउंड्स FPS शूटर

ब्लड राइवल्स
ब्लड राइवल्स

ब्लड राइवल्स Free Fire की तरह बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के डेवेल्पर्स प्लेयर्स को काफी अच्छे फीचर्स और ग्राफिक्स प्रदान करता है। इसके आलावा सेफ जोन में जाने के लिए तेज भागने वाली ट्रैन, हेलीकॉप्टर और व्हीकल मौजूद है। इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#4 - बैटल रॉयल फायर फाॅर्स फ्री - ऑनलाइन और ऑफलाइन

बैटल रॉयल फायर फाॅर्स फ्री
बैटल रॉयल फायर फाॅर्स फ्री

यह सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल के लिए काफी शानदार गेम है, जिसे आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। इसके डेवेल्पर्स प्लेयर्स को कार्टून जैसे कैरेक्टर्स और गन्स प्रदान करते हैं। यह नए खिलाड़ियों के लिए बेहतर विकल्प है। इसे डाउनलोड इन के लिए यहां क्लिक करें।


#5 - बैटल रॉयल - FPS शूटर

बैटल रॉयल - FPS शूटर
बैटल रॉयल - FPS शूटर

यह बैटल रॉयल गेम खिलाड़ियों को 30 प्रकार की ताकतवर गन्स प्रदान करता है, जिन्हें उपयोग करके दुश्मनों को आसानी से मार सकते हैं। बैटल रॉयल FPS शूटर को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- SWAM की Free Fire UID, डिस्कोर्ड लिंक, स्टैट्स, कुल कमाई, और अन्य जानकारी

App download animated image Get the free App now