Garena Free Fire में RP (रैंक पॉइंट्स) क्या है, और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है? 

Free Fire में RP(रैंक पॉइंट्स) Image Credit: sportskeeda.com
Free Fire में RP(रैंक पॉइंट्स) Image Credit: sportskeeda.com

Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, जिसमें रैंक सिस्टम उपलब्ध है। लेकिन, प्लेयर्स को मिशन पुरे करके RP बढ़ाना पड़ता है।

रैंक मोड खेलकर सभी खिलाड़ी RP (रैंक पॉइंट्स) बढ़ाते हैं, और उसके आधार पर खिलाड़ी का टियर बढ़ते जाता है।

Garena Free Fire में रैंक सिस्टम इस तरह है, जैसे ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम, डायमंड, हीरोइक और ग्रैंडमास्टर आदि। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में RP(रैंक पॉइंट्स) क्या है, और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है बताने वाले हैं।


Garena Free Fire में RP (रैंक पॉइंट्स) क्या है, और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है?

Free Fire में सभी टियर
Free Fire में सभी टियर

नीचे Garena Free Fire के सभी टियर की लिस्ट स्टेप-बाय-स्टेप बताई गई है:

#7 ब्रोंज टियर

ब्रोंज
ब्रोंज

Free Fire में ब्रोंज सबसे शुरुआत का टियर है, जिसमें खिलाड़ियों को कुल 0 से 1000 RP(रैंक पॉइंट्स) गैन करना पड़ता है। ब्रोंज की कुल तीन लेवल उपलब्ध है जैसे ब्रोंजI, ब्रोंज II, और ब्रोंज III है। उसके बाद खिलाड़ी दूसरे टियर सिल्वर पर जाता है।


#6 सिल्वर

सिल्वर
सिल्वर

इस टियर पर जाने के लिए खिलाड़ियों को 1000 से 1500 RP(रैंक पॉइंट्स) गैन करना पड़ता है। इसमें भी तीन लेवल मौजूद है जैसे सिल्वर I, सिल्वर II और सिल्वर III है। उसके बाद गोल्ड टियर आता है।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में एलीट पास किसे कहते हैं?


#5 गोल्ड टियर

गोल्ड टियर
गोल्ड टियर

गोल्ड टियर पर जाने के लिए 1600 से 1975 (रैंक पॉइंट्स) गैन करना पड़ता है। इसमें खिलाड़ियों के लिए चार लेवल उपलब्ध है। गोल्ड I, गोल्ड II, गोल्ड III और गोल्ड।V है। उसके बाद प्लैटिनम टियर आता है।


#4 प्लैटिनम टियर

प्लैटिनम टियर
प्लैटिनम टियर

प्लैटिनम टियर के लिए सभी खिलाड़ियों को 2100 से 2475 (रैंक पॉइंट्स) गैन करना पड़ता है। इसमें खिलाड़ियों के लिए चार लेवल मौजूद है। प्लैटिनम । प्लैटिनम II, प्लैटिनम III और प्लैटिनम।V है। उसके बाद डायमंड टियर आता है।


#3 - डायमंड टियर

डायमंड टियर
डायमंड टियर

डायमंड टियर के लिए खिलाड़ियों को 2500 से 2975 (रैंक पॉइंट्स) गैन करना पड़ता है। इसमें चार लेवल मौजूद है। डायमंड ।,डायमंड ।।, डायमंड ।।।, और डायमंड ।V है। उसके बाद खिलाड़ी के लिए हीरोइक टियर आता है।


#2 - हीरोइक टियर

हीरोइक टियर
हीरोइक टियर

हीरोइक टियर रैंक सिस्टम में सबसे हाई टियर है। उसके बाद खिलाड़ी सबसे हाई लेवल ग्रैंडमास्टर पर पहुंचते हैं। हीरोइक टियर के लिए खिलाड़ियों को 3125+ (रैंक पॉइंट्स) चाहिए।


#1 - ग्रैंडमास्टर टियर

ग्रैंडमास्टर टियर
ग्रैंडमास्टर टियर

Garena Free Fire में ग्रैंडमास्टर सबसे हाई लेवल का टियर है। इस लेवल पर हर रीजन के 300 खिलाड़ी ही पहुँच पाते हैं। उन्हें दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर वह ग्रैंडमास्टर प्राप्त करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए जून 2021 में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए 3 भरोसेमंद तरीके


Free Fire में रैंक कैसे बढ़ाई जा सकती है?

Free Fire में सभी खिलाड़ियों को सीजन स्टार्ट होते हैं। RP(रैंक पॉइंट्स) को बढ़ाना पड़ता है, और ज्यादातर रैंक मोड में मैच खेलना चाहिए, हर मैच में खिलाड़ी को प्लस में पॉइंट लाना पड़ता है। खिलाड़ी को मैच के अंदर ज्यादा-से-ज्यादा सर्वाइव करना पड़ेगा, तब जाकर खिलाड़ी हीरोइक या ग्रैंडमास्टर हासिल कर सकता है।

App download animated image Get the free App now